Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
अश्विन के होने से बीबीएल का आकर्षण बढ़ेगा : Shastri

अश्विन के होने से बीबीएल का आकर्षण बढ़ेगा : Shastri

सिडनी। भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर आर अश्विन 16 दिसंबर को सिडनी थंडर की ओर से बिग बैश लीग ( (बीबीएल) में डेब्यू करेंगे। अश्विन पूरे बीबीएल सत्र के लिए उपलब्ध रहेंगे। उनकी टीम का पहला मैच हॉबार्ट हरिकेंस से होगा। भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री के अनुसार अश्विन के होने से लीग का आकर्षण बढ़ेगा। साथ ही कहा कि ये पहली बार होगा जब कोई 600 विकेट देने वाला खिलाड़ी लीग में खेलता दिखेगा। अश्विन इस लीग में खेलने वाले पहले भारतीय होंगे।

भारत के अंडर-19 विश्व कप 2012 विजेता कप्तान अनमुक्त चंद ने इस लीग में खेला है पर वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर नहीं थे। शास्त्री के अनुसार अश्विन के होने से लीग का स्तर बढ़ेगा और युवा बल्लेबाजों को स्पिन के खिलाफ खेलने का बेहतर अनुभव मिलेगा। अश्विन से कुछ अन्य टीमों ने भी संपर्क किया था पर डेविड वॉर्नर की सिडनी थंडर ने उनके साथ पूरे सत्र के लिए करार किया जो उन्होंने स्वीकार कर लिया।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!