Dark Mode
  • Monday, 26 January 2026
Babar ने विराट के एक रिकार्ड की बराबरी की

Babar ने विराट के एक रिकार्ड की बराबरी की

लाहौर। पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम ने यहां त्रिकोणीय सीरीज में जिम्बाब्वे के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने के साथ ही एक अहम उपलब्धि भी हासिल की है। इस मैच में बाबर ने 52 गेंद में सात चौके और दो छक्के लगाकर 74 रन की पारी खेलने के साथ ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के टी20 प्रारुप में सबसे अधिक अर्धशतक के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। इस पारी में पचास रन बनाते ही बाबर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 38वां अर्धशतक लगाया। ये इस प्रारुप में किसी भी सक्रिय बल्लेबाज के सबसे ज्यादा अर्धशतक हैं। बाबर अब टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली के बराबर आ गए हैं। उन्होंने 134 मैचों और 127 पारियों में अपना 38वां अर्धशतक बनाया, जबकि विराट ने 125 मैचों और 117 पारियों में 38 अर्धशतक बनाए हैं।

वहीं भारत के के ही रोहित शर्मा 159 मैचों में 32 अर्धशतकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. विराट और रोहित दोनों ने ही पिछले साल टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था। ऐसे में आने वाले मैचों में बाबर का इस प्रारुप में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बनना तय है। बाबर ने 41 बार 50 रन से अधिक बनाये हैं। वहीं विराट और रोहित ने 39 और 37 बार ये कारनामा किया है। वहीं मैच में बात करें तो बाबर की इस पारी से पाक टीम ने 5 विकेट पर 195 रन बनाये। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 19वें ओवरों में 126 रनों पर ही आउट हो गयी। इस प्रकार पाक टीम ने ये मैच 69 रनों से जीत लिया।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!