Bairstow100 टेस्ट खेलने वाले इंग्लैंड के 17वें खिलाड़ी बने
धर्मशाला। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भारतीय टीम के खिलाफ यहां पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच की शुरुआत के साथ 100 टेस्ट मैच खेलने वाले इंग्लैड के 17 वें खिलाड़ी बन गये। इस अवसर पर बेयरस्टो ने कहा कि कि इस ऐतिहासिक उपलब्धि तक पहुंचना उनके लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि इस बीच उन्हें कई कड़ी चुनौतियों से गुजरना पड़ा। बेयरस्टो ने कहा,‘‘यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। कोई भी क्रिकेटर अपने करियर में 100 टेस्ट मैच खेलना चाहता है।
मैंने 2012 में लॉर्ड्स में पदार्पण किया था और अगर 12 साल बाद मैं 100 टेस्ट मैच खेल रहा हूं। यह बेहद खुशी का पल है।बेयरस्टो ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 100वां मैच भी धर्मशाला में ही खेला था। उन्होंने इस मैच स्थल के बारे में कहा,‘‘केपटाउन मेरा पसंदीदा मैदान है लेकिन मुझे नहीं लगता कि विश्व में धर्मशाला से खूबसूरत कोई और मैदान है। धर्मशाला टेस्ट से पहले बेयरस्टो ने 132 शतक और 26 अर्धशतक लगाते हुए 36.42 की औसत से 5,974 रन बनाए हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!