Dark Mode
  • Monday, 08 December 2025
Toronto में मधुमक्खियों ने मचाया आतंक

Toronto में मधुमक्खियों ने मचाया आतंक

  • सरकार को लगानी पड़ी इमरजेंसी

टोरंटो। खतरनाक मधुमक्खियों ने कनाडा के टोरंटो शहर में आतंक मचाया हुआ है। हालात बेकाबू होने से पुलिस को आपातकाल की घोषणा करनी पड़ी। इस शहर में मधुमक्खियों का कोई छोटा मोटा झुंड नहीं, बल्कि 50 लाख मधुमक्खियों का बवंडर है। इतनी बड़ी तादाद में सड़कों पर मधुमक्खियों के आने का कारण एक ट्रक को बताया जा रहा है। ट्रक में रखे मधुमक्खियों से भरे कई बक्से सड़क पर गिरकर खुल गए। पुलिस ने लोगों को बचने के लिए गाड़ियों और घरों के शीशे बंद रखने के लिए कहा है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना तब हुई तब मधुमक्खियों को उनके शीतकालीन निवास स्थान पर ले जाया जा रहा था।

हॉल्टन क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्हें सुबह करीब 6:15 बजे फोन आया कि ओन्टारियो के बर्लिंगटन में डंडास स्ट्रीट के उत्तर में गुएल्फ़ लाइन पर एक ट्रक से मधुमक्खियो के कई बक्से गिर गए हैं। पुलिस ने कहा, “बक्से सचमुच सड़क पर थे और मधुमक्खियों के झुंड चारों ओर उड़ रहे थे। मधुमक्खी पालक घटनास्थल पर था, उसे मधुमक्खियों ने कई बार डंक मारा था। जैसे ही मधुमक्खियां तितर-बितर होने लगीं, पुलिस ने पैदल चलने वालों को क्षेत्र से दूर रहने की चेतावनी दी, निवासियों और वहां से गुजरने वाले मोटर चालकों से अपनी खिड़कियां बंद रखने का आग्रह किया। पुलिस ने घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर एक नोटिस भी डाला, जिसके बाद कई मधुमक्खी पालकों ने पुलिस से संपर्क किया और उन्हें मदद की पेशकश की।

घटना के तुरंत बाद छह-सात मधुमक्खी पालक घटनास्थल पर पहुंचे। मधुमक्खी पालक माइकल बार्बर ने बताया, “वहां बहुत सारी उड़ने वाली मधुमक्खियां थीं, जिससे फुल सूट पहने मधुमक्खी पालक भी घबरा गए।” उन्होंने कहा, “कुछ मधुमक्खी पालकों को भी डंक लगा है।”

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!