Dark Mode
  • Tuesday, 04 November 2025
Vasudha का हिस्सा बनना बेहद खास अनुभव: Nishi Saxena

Vasudha का हिस्सा बनना बेहद खास अनुभव: Nishi Saxena

मुंबई। लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘वसुधा’ में अब एक नया मोड़ आने वाला है, जब जानी-मानी अभिनेत्री निशि सक्सेना इस शो का हिस्सा बनेंगी। निशि सक्सेना ने बताया कि शो ‘वसुधा’ पहले से ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय है, और इसका हिस्सा बनना उनके लिए बेहद खास अनुभव है। उन्होंने कहा, “मेरा किरदार नंदिनी नाम की महिला का है, जो कहानी में एक अहम मोड़ लेकर आएगा। यह रोल न केवल कहानी की दिशा बदल देगा, बल्कि मुख्य पात्र देव और वासु के रिश्ते में भी नए रंग भरेगा। मेरी एंट्री के बाद दर्शक शो में भावनाओं और ड्रामा का नया स्तर देखेंगे।” अपने किरदार को लेकर निशि ने कहा कि यह भूमिका उनके लिए रचनात्मक रूप से संतोषजनक और चुनौतीपूर्ण है। “एक कलाकार के रूप में मुझे ऐसे किरदार पसंद हैं जिनमें भावनात्मक गहराई हो। ‘वसुधा’ में मेरा रोल मुझे अभिनय के नए पहलू दिखाने का अवसर दे रहा है। नंदिनी का किरदार बेहद संवेदनशील है, लेकिन साथ ही मजबूत भी है।” निशि ने बताया कि इस समय शो की कहानी भावनात्मक और नाटकीय मोड़ पर है, ऐसे में इसका हिस्सा बनना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि शो की टीम के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा और सेट का माहौल बेहद सकारात्मक और सहयोगपूर्ण था।

“पहले दिन से ही लगा कि मैं इस परिवार का हिस्सा लंबे समय से हूं,” उन्होंने कहा। अभिनेत्री ने आगे बताया कि नंदिनी का किरदार किसी भी रूप में नकारात्मक नहीं है, बल्कि उसकी मौजूदगी कहानी में गहराई और उद्देश्य जोड़ती है। “आमतौर पर जब किसी कहानी में तीसरा किरदार आता है, तो उसे नकारात्मक दिखाया जाता है, लेकिन नंदिनी इसके बिल्कुल विपरीत है। वह मजबूत, संवेदनशील और सार्थक है।” गौरतलब है कि ‘वसुधा’ में प्रिया ठाकुर और अभिषेक शर्मा मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। यह शो हर दिन जी टीवी पर प्रसारित होता है और दर्शकों के बीच तेजी से लोकप्रियता हासिल कर रहा है। इससे पहले निशि पहले ‘अनुपमा’ जैसे चर्चित धारावाहिक में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं, और अब वे एक बार फिर नए अंदाज़ में छोटे पर्दे पर लौट रही हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!