
Bhole Baba की अनंत कथा: 30 गार्डों का सुरक्षा कवच, सत्संग में महिलाओं की भीड़; एक और आश्रम हुआ सील
ग्वालियर/ एमपी - उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा उर्फ नारायण हरि साकार के सत्संग के बाद मची भगदड़ में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है। इस दर्दनाक घटना के बाद बाबा का कनेक्शन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी मिला है। ग्वालियर के तिघरा रोड पर स्थित हरी विहार में बाबा का आलीशान आश्रम है। जहां पर अक्सर बाबा आकर सत्संग किया करता था। जिसमें हजारों की संख्या में उसके अनुयायी शामिल होते थे। इस आश्रम की पड़ताल और स्थानीय लोगों से बातचीत में कई नई बातें सामने आई हैं। पुलिस ने इस आश्रम को भी सील किया है। ग्वालियर शहर से 20 किलोमीटर दूरी पर हरि विहार कॉलोनी मौजूद है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस कॉलोनी का नाम बाबा के नाम पर ही रखा गया है। इस कॉलोनी का पहले कुछ और नाम हुआ करता था। लोगों ने बताया है कि यहां पर अक्सर बाबा आता रहता है और सत्संग करता रहता है। इसमें दूर-दूर से लोग हजारों की संख्या में आते हैं और बाबा के सत्संग में सबसे ज्यादा महिलाएं शामिल होती हैं। लोगों ने बताया है कि बाबा के साथ 25 से 30 की संख्या में सुरक्षा गार्ड रहते थे जो बाबा के पास किसी को नहीं जाने देते थे। इसके साथ ही बाबा के चारों तरफ महिलाओं का झुंड रहता था।
बाबा के कुछ अनुयायी ऐसे भी हैं जो अपने पास 24 घंटे बाबा की मूर्ति लेकर चलते हैं और उन्हें ईश्वर मानते हैं। ऐसी ही एक बुजुर्ग महिला मीरा ने कहा, 'बाबा ईश्वर का रूप हैं, मैं 7 वर्ष की थी तब से पूजा कर रही हूं।' इसके साथ ही जहां बाबा का आश्रम है वहां आसपास बने कई घरों में लोगों ने बाबा की तस्वीर लगाई है। बाबा के अनुयायी उनकी भक्ति में इस तरह लीन हैं कि उन्होंने ईश्वर का नाम लेना ही छोड़ दिया है। एक अन्य महिला श्रद्धालु रेखा ने कहा, 'वही हम सब के लिए भगवान हैं और इनके अलावा हम किसी की पूजा नहीं करते हैं। बाबा का विराट रूप है बाबा कुछ भी कर सकते हैं।' एक स्थानीय निवासी ने बताया है कि बाबा अक्सर यहां पर आया करता है और अभी 4 महीने पहले ही बाबा यहां से गए हैं। आश्रम के पास ही रहने वाले सतेंद्र ने कहा की बाबा के सत्संग में सबसे ज्यादा महिलाएं शामिल होती थीं। वहीं एएसएपी निरंजन सिंह ने बताया है कि बुधवार को आश्रम में पुलिस की टीम भेजी गई थी लेकिन बाबा को कोई भी सदस्य नहीं मिला है आश्रम को सील कर दिया गया है और उसकी तलाश और जानकारी जुटाई जा रही है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!