Bigg Boss 17: नील भट्ट और रिंकू धवन हुए घर से बेघर
- -नील ने खोली विक्की जैन की पोल
मुंबई। छोटे परदे का रियलिटी शो बिग बॉस 17 में नील भट्ट और रिंकू धवन घर से बेघर हो गए। नए साल से एक दिन पहले दोनों ने रियलिटी शो को अलविदा कह दिया। पिछले हफ्ते नील की पत्नी ऐश्वर्या शर्मा भट्ट घर से बेघर हो गई थीं और अब नील के बाहर निकलने के बाद उनके बारे में बातचीत शुरू हो गई है। नील ने बाहर आते ही खूब सारी बातें बताई हैं और हर मुद्दे पर अपना पक्ष खुलकर रखा है। उन्होंने विक्की जैन की भी पोल-पट्टी खोली है। आइए बताते हैं।बिग बॉस की हर खबर देनेवाले द खबरी ने नील भटट का एक वीडियो पोस्ट किया है, जो उनके घर से बाहर आने के ठीक बाद का है। इसमें वो काफी कुछ बताते नजर आ रहे हैं। सबसे पहले तो नील ने मुनव्वर के बारे में कहा- उसे केवल तीन साल में उपलब्धि हासिल हुई है। उससे पहले वो कुछ नहीं था। क्या ये मुनव्वर वही है जिसको हम आयशा के आने से पहले से जानते थे।
क्या वो आदमी वुमनाइजर है। नील ने ये भी कहा कि मैं बाहर ऐसा नहीं हूं। लड़ता हूं मैं, लेकिन यहां उतनी जरूरत नहीं थी। बिग बॉस ने जो भी मुझसे या सबसे कहा है कि एक मुद्दा जो घर में हुआ था, तब बिग बॉस ने कहा था कि अच्छे तरीके से कैसे बात किया जाता है। चिखना-चिल्लाना बिग बॉस का गेम नहीं है। विक्की जैन के बारे में बोलते हुए नील ने कहा- बार-बार वो कहते रहे कि मैं उनका कॉम्पटिशन नहीं हूं लेकिन उनको जितनी बार मौका मिला उन्होंने मेरी पीठ पर वार किया है और फिर आकर सॉरी बोला है। उन्होंने आगे कहा- विक्की ने मुझसे कहा कि चलो ठीक कर लेते हैं चीजें। उनका दोगलापन दिख गया। मुनव्वर और विक्की को लेकर उन्होंने कहा- मेरे साथ मुनव्वर ने कई बार बात की है लेकिन मैं उसको लेकर कन्फ्यूज हूं कि वो असल में कौन है। मेरा उसके साथ कुछ खास बॉन्ड नहीं था लेकिन मैंने उसको बताया और संभाला।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!