Dark Mode
  • Monday, 19 January 2026
American university के कैंपस से गायब हुए भारतीय छात्र की मिली लाश

American university के कैंपस से गायब हुए भारतीय छात्र की मिली लाश

न्यूयॉर्क। अमेरिकी यूनिवर्सिटी के कैंपस से गायब हुए भारतीय छात्र की लाश ‎मिली है। छात्र की पहचान नील आचार्य के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पर्ड्यू विश्वविद्यालय में पढ़ने वाला एक भारतीय पिछले हफ्ते लापता हो गया था। इसके बाद परिसर में एक इमारत के बाहर उसे मृत पाया गया है। अमेरिका में एक काउंटी के कोरोनर ने इसकी पुष्टि की है। टिप्पेकेनो काउंटी कोरोनर कार्यालय से ‎मिली जानकारी के अनुसार, अधिकारियों को रविवार सुबह करीब 11.30 बजे वेस्ट लाफायेट में 500 एलीसन रोड पर बुलाया गया था। मी‎डिया ने कोरोनर का हवाला देते हुए बताया कि आगमन पर, पर्ड्यू के परिसर में मौरिस जे ज़ुक्रो प्रयोगशाला के बाहर एक छात्र मृत पाया गया। कोरोनर कैरी कॉस्टेलो ने कहा ‎कि पीडि़त परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा संचालित एक समाचार पत्र के अनुसार, आचार्य जॉन मार्टिंसन ऑनर्स कॉलेज में कंप्यूटर विज्ञान और डेटा विज्ञान में अध्ययनरत थे।


इस बीच विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस प्रमुख क्रिस क्लिफ्टन ने बताया कि उन्हें सोमवार को डीन ऑफ स्टूडेंट्स के कार्यालय से आचार्य की मृत्यु की पुष्टि करने वाला एक ईमेल मिला है। ईमेल में लिखा, ‘बहुत दुख के साथ मैं आपको सूचित कर रहा हूं कि हमारे छात्रों में से एक, नील आचार्य का निधन हो गया है। उनके दोस्तों, परिवार और सभी प्रभावित लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।’ क्लिफ्टन ने आचार्य को ‘अकादमिक रूप से प्रतिभाशाली’ छात्र भी बताया है। आचार्य के मित्र और रूममेट, आर्यन खानोलकर ने बताया कि वह एक ‘प्रेमी, करिश्माई आत्मा थे, और हम सभी उनकी सराहना करेंगे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!