Dark Mode
  • Thursday, 25 December 2025
दक्षिण-पश्चिमी सीरिया में Bomb blast, सात बच्चों की मौत

दक्षिण-पश्चिमी सीरिया में Bomb blast, सात बच्चों की मौत

दमिश्क। दक्षिण-पश्चिमी सीरिया में सड़क किनारे एक बम धमाके में सात बच्चों की मौत हो गई। इसी क्षेत्र में 2024 में अब तक इसी तरह की करीब 12 से अधिक घटनाओं में लगभग 100 लोगों की जान जा चुकी है। सरकारी मीडिया और युद्ध निगरानी करने वाले एक संस्थान ने जानकारी देते हुए कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि दारा प्रांत के उत्तरी ग्रामीण इलाके में किस आंतकी संगठन ने बम लगाया था। यह प्रांत जॉर्डन और इजरायल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स के बीच में है। रूस समर्थित सीरिया सरकार की सेना और उनके सहयोगियों ने 2018 में दारा शहर और प्रांत पर कब्जा कर लिया था।


नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया गयया है कि इस घटना के पीछे उन चरमपंथी समूहों का हाथ हो सकता है जो कि अभी भी क्षेत्र में सक्रिय हैं। ब्रिटेन में संचालित युद्ध निगरानी संस्था ने विवरण दिए बिना आरोप लगाया कि सरकार समर्थक मिलिशिया ने किसी की हत्या की साजिश के तहत बम लगाया था। इसने कहा कि धमाके में कम से कम आठ बच्चों की मौत हो गई है। दो अन्य घायल हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!