Dark Mode
  • Saturday, 25 October 2025
Akshaya Tritiya पर सोने और चांदी की बंपर खरीदी हुई

Akshaya Tritiya पर सोने और चांदी की बंपर खरीदी हुई

सोना 73 हजार, चांदी 85 हजार से अ‎धिक

नई दिल्‍ली। अक्षय तृतीया पर शुक्रवार को देशभर में सोने-चांदी की बंपर खरीद हुई। ‎जिससे दोनों ही धातुओं की कीमत में जोरदार उछाल भी दिखा। दिल्‍ली सराफा बाजार में सोना 73 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्‍तर को पार कर गया तो चांदी 85 हजार से कहीं ऊपर पहुंच गई। ‎विशेषज्ञों का कहना है कि आगे भी सोने-चांदी में तेजी रुकेगी नहीं और साल के आखिर तक दोनों के भाव नई ऊंचाई पर होंगे। दिल्‍ली सराफा बाजार में शुक्रवार 10 मई को सोने की कीमत 950 रुपये की तेजी के साथ 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 72,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 2,300 रुपये उछलकर 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 83,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक वरिष्ठ विश्लेषक ने कहा ‎कि दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोना 24 कैरेट 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा जो पिछले बंद भाव से 950 रुपये अधिक है। वै‎श्विक बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,360 डॉलर प्रति औंस पर रहा जो पिछले बंद भाव से 52 डॉलर मजबूत है। चांदी भी मामूली तेजी के साथ 28.60 डॉलर प्रति औंस पर रही। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 27.50 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। अमेरिका में बेरोजगारी दावों के नवीनतम आंकड़ों से श्रम बाजार में सुस्ती के संकेत मिलने के बाद सोने में तेजी आई। इससे यह विश्वास बढ़ा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व इस वर्ष ब्याज दर में कटौती शुरू कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो आने वाले समय में सोने की मांग और बढ़ेगी, क्‍योंकि ब्‍याज नीचे आने पर लोग सोने पर ज्‍यादा दांव लगाएंगे।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!