साल 2030 तक Online Buyers की संख्या होगी 81 करोड़
नई दिल्ली। डिजिटल युग के इस दौर में भारत में अकेले कर्ज का बाजार वर्ष 2022 में 280 अरब डालर का था। आकड़ों के मुताबिक वर्ष 2023 तक ये 351 अरब डॉलर के पार जाने की संभावना है। आने वाले साल 2030 तक तकरीबन 81 करोड़ लोग ऑनलाइन खरीदारी में दिलचस्पी दिखा रहे होंगे। इसका सीधा असर डिजिटल भुगतान और डिजिटल कर्ज बाजार पर देखने को मिलेगा। वहीं इसको लेकर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि आज के दौर में गूगल प्ले और एप्पल एप स्टाेर दोनों पर कई एप्लिकेशन हैं जिनका उपयोग भारतीयों द्वारा किया जाता है।
हम सभी एप्लिकेशन को ट्रैक कर रहे हैं खास कर जो लोन एप्लिकेशन है। हमने गूगल और एप्पल दोनों को एक सलाह जारी की है कि वे असुरक्षित एप्लिकेशन या अवैध एप्लिकेशन को ऑनबोर्ड न करें। सभी डिजिटल नागरिकों के लिए इंटरनेट को सुरक्षित और विश्वसनीय बनाए रखना हमारी सरकार का उद्देश्य और मिशन है। हमारा इरादा है यह सुनिश्चित करने के लिए आरबीआई के साथ जल्द से जल्द बैठक करें कि श्वेतसूची हो, जिसका अर्थ है कि इन दो दुकानों पर केवल स्वीकृत ऋण आवेदनों की अनुमति देने का एक मानदंड बनाया जाए।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!