Dark Mode
  • Saturday, 25 October 2025
Pandya के लिए आसान नहीं रहेगी मुम्बई इंडियंस की कप्तानी

Pandya के लिए आसान नहीं रहेगी मुम्बई इंडियंस की कप्तानी

  • बुमराह , सूर्या जैसे सीनियरों से तालमेल में आयेगी परेशानी

नई दिल्ली। आईपीएल के 2024 सत्र में मुम्बई इंडियंस की कप्तानी करने जा रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की राह आसान नहीं रहेगी। हार्दिक को रोहित शर्मा की जगह कप्तानी दी गयी है। रोहित की कप्तान में टीम ने पांच बार आईपीएल खिताब जीता है। ऐसे में हार्दिक से भी बड़ी अपेक्षाएं रहेंगी जिनपर खरा उतरना उनके लिए आसान नहीं रहेगा। उनके लिए सबसे मुश्किल काम सीनियर खिलाड़ियों को साथ लेकर चलना रहेगा। टीम में जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव जैसे सीनियर खिलाड़ी हैं। मुम्बई ने गुजरात टाइटंस से ट्रेड के जरिए हार्दिक को लिया है। मुम्बई ने दूसरे बार कप्तान बदला है। साल 2023 में रिकी पोंटिंग को हटाकर रोहित को कप्तान बनाया गया था। वहीं अब एक दशक के बाद फिर से नया कप्तान बनाया गया है। अंतर के बाद टीम ने फिर से अपना कप्तान बदला है. आईपीएल में मुंबई की टीम के लिए बतौर अनकैप्ड प्लेयर डेब्यू करने से लेकर कप्तान बनने का सफर हार्दिक ने तय किया है जो आसान नहीं होता। किसी भी खिलाड़ी के लिए उस टीम की कप्तानी संभालना अहम होता है जिसके लिए उसने करियर का पहला मैच खेला हो।

मुंबई की टीम के लिए पिछले 3 में 2 सीजन अच्छे नहीं रहे थे। साल 2021 में टीम 5वें स्थान पर रही जबकि 2022 में तो सबसे नीचे 10वें स्थान पर रही। किसी भी युवा कप्तान के लिए टीम में सीनियर खिलाड़ियों को संभालना कठिन होता है। 1983 विश्वकप में जब टीम की कप्तानी युवा कपिल देव को मिली थी तब भी उनके लिए सुनील गावस्कर जैसे अनुभवी खिलाड़ी को साथ लेकर चलना आसान नहीं रहा था। वहीं साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी भी जब कप्तान बने थे तो उन्हें भी इसी प्रकार सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे सीनियरों से तालमेल बैठाने में मुश्किलें आई थीं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!