Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
छेड़छाड़ कर रहे लड़के का दांत तक तोड़ दिया था Chahat Khanna ने

छेड़छाड़ कर रहे लड़के का दांत तक तोड़ दिया था Chahat Khanna ने

मुंबई। हाल ही में एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने अपने साथ हुई दो दर्दनाक छेड़छाड़ की घटनाओं का खुलासा किया। एक इंटरव्यू में चाहत ने बताया कि करीब 10-11 साल पहले वह अपनी दो बहनों के साथ कार में थीं, जब दो बाइक सवार लड़कों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। चाहत के मुताबिक, वे लड़के कार के पास आकर अश्लील कमेंट्स कर रहे थे और बार-बार रास्ता काट रहे थे। आखिरकार जब चाहत का सब्र जवाब दे गया, तो उन्होंने कार रोककर उन लड़कों की बाइक के सामने गाड़ी खड़ी कर दी और बाहर निकलकर खुद उन्हें सबक सिखाने लगीं। उन्होंने कहा कि दोनों लड़कों से उनकी जमकर हाथापाई हुई, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि आसपास मौजूद किसी भी व्यक्ति ने उनकी मदद नहीं की। चाहत ने बताया कि उन्होंने एक लड़के का दांत तक तोड़ दिया था। इस घटना के अलावा चाहत ने अपने बचपन से जुड़ी एक और चौंकाने वाली बात साझा की। उन्होंने बताया कि उनकी सोसाइटी में एक बुजुर्ग अंकल रहते थे, जो बाहर से बहुत दयालु लगते थे। वह अक्सर बच्चों को चॉकलेट देते और गोद में बैठाते थे।

चाहत ने बताया कि उस वक्त उन्हें कुछ समझ नहीं आया, लेकिन बाद में जब वह अपनी एक बचपन की दोस्त से मिलीं, तो उसने बताया कि उसी अंकल के खिलाफ उसने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी। तब जाकर चाहत को एहसास हुआ कि बचपन में उनके साथ भी गलत हुआ था। चाहत खन्ना ने टीवी पर हीरो - भक्ति ही शक्ति है से करियर की शुरुआत की थी और बाद में कुमकुम, काजल, कबूल है और बड़े अच्छे लगते हैं जैसे शोज़ में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया। फिल्मों में भी उन्होंने थैंक यू, 7½ फेरे, प्रस्थानम और यात्री जैसी फिल्मों में काम किया है। चाहत की यह बेबाकी न सिर्फ उनके साहस को दर्शाती है, बल्कि उन महिलाओं को भी हौसला देती है जो अपने साथ हुई ज्यादती के खिलाफ आवाज उठाने से डरती हैं। बता दें कि टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस चाहत खन्ना, जिन्हें बड़े अच्छे लगते हैं और कबूल है जैसे हिट शोज़ के जरिए घर-घर में पहचान मिली।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!