अपने लुक में बदलाव करना कोई गुनाह नहीं : Khushi Kapoor
कॉस्मेटिक सर्जरी पर तोड़ी चुप्पी
मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री की नई और उभरती एक्ट्रेस खुशी कपूर अपनी खूबसूरती, सादगी और अभिनय को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने एक ऐसा मुद्दा उठाया है, जो अक्सर ग्लैमर की दुनिया से जुड़ी महिलाओं को लेकर चर्चा में रहता है कॉस्मेटिक सर्जरी। सोशल मीडिया पर पिछले काफी समय से ऐसी अफवाहें उड़ती रही हैं कि खुशी कपूर ने अपने लुक को निखारने के लिए सर्जरी का सहारा लिया है। अब इस पर खुद खुशी कपूर ने पहली बार खुलकर बात की है और साफ कर दिया है कि उन्हें अपने रूप में थोड़ा बहुत बदलाव करने में कोई आपत्ति नहीं है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुशी ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने लुक में कुछ बदलाव जरूर किए हैं। खुशी ने कहा, “हां, मैंने अपने रूप में थोड़ा बदलाव किया है। लोग मानते हैं कि मैंने बहुत कुछ करवाया है, लेकिन मैं नहीं मानती कि यह कोई गुनाह है। अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए कोई भी कदम उठाना व्यक्तिगत पसंद है।” खुशी ने यह भी साफ किया कि वह किसी भी तरह की चीटिंग में विश्वास नहीं रखतीं और अगर कोई बदलाव करती हैं, तो पूरी ईमानदारी से करती हैं।
उनका मानना है कि झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करना ठीक नहीं है, खासकर तब जब लाखों युवा उन्हें फॉलो करते हैं और उनसे प्रेरणा लेते हैं। खुशी का कहना है कि अगर पब्लिक फिगर इस तरह के विषयों पर खुलकर बात नहीं करेंगे तो यह एक बड़ी सामाजिक समस्या बन सकती है। लोग हमेशा किसी न किसी बात के लिए आलोचना करेंगे अगर आप बदलाव करें तो भी, और न करें तो भी। उन्होंने बेबाकी से कहा कि इस बहस में कोई उन्हें हरा नहीं सकता क्योंकि वह अपनी ज़िंदगी अपने नियमों से जीती हैं। उन्होंने माना कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या सोचते हैं, क्योंकि आत्म-स्वीकृति सबसे ज़रूरी है। हाल ही में फिल्म ‘नादानियां’ में नजर आ चुकीं खुशी कपूर ने इस साहसिक बयान से न केवल अफवाहों पर विराम लगाया है, बल्कि उन तमाम लोगों को एक आवाज दी है जो खुद के बदलाव को लेकर सामाजिक दबाव महसूस करते हैं। डेविड/ईएमएस 22 जुलाई 2025
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!