Team India के ड्रेसिंग रूम का गमगीन नजारा देख कोच द्रविड़ भी हुए भावुक
- हर खिलाड़ी के चेहरे पर छाई हुई थी मायूसी, 12 साल के इंतजार के बाद टूटी उम्मीदें
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने कड़ी मेहनत करके वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में तो बना ली थी, लेकिन उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। मैच खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम में भारतीय खिलाड़ी बेहद निराश दिख रहे थे। कोच राहुल द्रविड़ जब यहां पहुंचे तो सभी खिलाड़ी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए। खुद राहुल भी वहां का नजारा देख भावुक हो गए। इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर ट्रॉफी नहीं जीत पाने का गम साफ दिखाई दे रहा था। कप्तान रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके वहीं विराट कोहली कैप से मुंह छुपाकर ग्राउंड से बाहर निकले। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ जब ड्रेसिंगरूम में पहुंचे तो वहां का मंजर उनसे देखा नहीं जा रहा था। सभी के चेहरे लटके हुए थे। खिलाड़ी बहुत परेशान थे। ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हराकर रिकॉर्ड छठी बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल करने पर राहुल द्रविड़ ने स्वीकार किया कि खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत पर पानी फिर गया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने कई महीनों से इस टूर्नामेंट में यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की थी। 12 साल के सूखे को दूर करने के इतने करीब पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी। हार के बाद ड्रेसिंगरूम का हाल बेहाल था। राहुल द्रविड़ ने मीडिया से कहा, हां, बिल्कुल रोहित शर्मा निराश हैं, जैसे ड्रेसिंग रूम में पहुंचा तो जिस तरह का माहौल था, वह मुझसे देखा नहीं जा रहा था।
एक कोच के रूप में इसे देखना कठिन था, क्योंकि मैं जानता हूं कि इन लोगों ने कितनी मेहनत की है, उन्होंने क्या योगदान दिया है, कितना बलिदान दिया है। तो, यह कठिन है। मेरा मतलब है, एक कोच के रूप में इसे देखना कठिन है, क्योंकि आप इन लड़कों को व्यक्तिगत रूप से जानते हैं। आपको यह देखने को मिलेगा कि उन्होंने कितना प्रयास किया है, हमने किस तरह का क्रिकेट खेला है। लेकिन हां यह खेल का हिस्सा है। ऐसा होता है, उस दिन बेहतर टीम को जीत मिली है।’ गौरतलब है कि भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 240 रन बनाए। विराट कोहली और केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली वहीं रोहित शर्मा 3 रन से अपनी फिफ्टी चूक गए। ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के शतक और मार्नस लैबुशेन के नाबाद अर्धशतक की मदद से मुकाबले को आसानी से जीत लिया। बकौल द्रविड़, ‘मुझे यकीन है कि कल सुबह सूरज निकलेगा। हम इससे सीखेंगे। और हम आगे बढ़ेंगे। मेरा मतलब है, खिलाड़ी के रूप में आप यही करते हैं। खेल में आपकी कुछ महान उपलब्धियां हैं, और खेल में आपके कुछ निम्न स्तर भी हैं। और आप आगे बढ़ते रहें। आप रुकना मत। क्योंकि यदि आप अपने आप को दांव पर नहीं लगाते हैं, आप अपने आप को इस तरह के खेलों में नहीं डालते हैं, तो आप महान ऊंचाइयों का अनुभव नहीं करते हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!