2 सौ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आया Cyclonic storm , लोग घरों में हुए बंद
मैक्सिको सिटी। नॉर्थ अमेरिकी देश मेक्सिको में भयंकर चक्रवाती तूफान आया है। मेक्सिको के ओक्साका प्रांत में जब हरिकेन एरिक का लैंडफॉल हुआ तो वह एक खतरनाक कैटेगरी-3 का तूफान बन चुका था। यह तूफान अब तक का सबसे पहला बड़ा (कैटेगरी 3 या उससे ऊपर) तूफान बन गया है, जिसने जुलाई से पहले मैक्सिको को प्रभावित किया है। नेशनल हरिकेन सेंटर के अनुसार, एरिक ने स्थानीय समय के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 6 बजे सीडीटी के समय पंटा माल्डोनाडो के पूर्व में 20 मील (32 किमी) की दूरी पर ज़मीन से टकराया। उस समय तूफान की रफ्तार लगभग 125 मील प्रति घंटे (200 किलोमीटर प्रति घंटे) थी। एरिक ने बुधवार की रात में समंदर में ही कैटेगरी-4 तूफान के रूप में 145 मील (233 किमी) प्रति घंटे की गति से चरम पर पहुंचकर रिकॉर्ड तोड़ा। एरिक ने 24 घंटों के भीतर ट्रॉपिकल स्टॉर्म से कैटेगरी-4 तूफान में तब्दील हो गया। बताया जा रहा है कि ऐसा क्लाइमेट चेंज की वजह से हो रहा है। कैटेगरी 4 का यह तूफान कैटेगरी 3 के स्टॉर्म के तौर पर ओक्साका प्रदेश के तट से टकराया।
भारत से तकरीबन 15000 किलोमीटर दूर स्थित मेक्सिको में हरिकेन एरिक ने 200 किलोमीटर प्रति घंटे की तूफानी रफ्तार के साथ लैंडफॉल किया है। इससे प्रभावित इलाकों में व्यापक पैमाने पर तबाही मची है। हालात ऐसे बन गए कि सरकार को एडवायजरी जारी कर लोगों को अपने-अपने घरों में ही रहने की सलाह देनी पड़ी। इसके अलावा स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया। हरिकेन एरिक के रूट पर सभी तरह की गतिविधियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। इसके साथ ही बीच पर जाना भी प्रतिबंधित कर दिया गया, ताकि आमलोगों को समंदर की ऊंची लहरों की चपेट में आने से बचाया जा सके। चक्रवाती तूफान एरिक की वजह से व्यापक पैमाने पर नुकसान होने की आशंका है, जिसका फिलहाल आकलन किया जा रहा है। हालांकि, पहाड़ी इलाकों से टकराने के बाद तूफान की तीव्रता तेजी से घटने लगी है और स्थानीय समय के अनुसार शुक्रवार सुबह तक इसके पूरी तरह खत्म हो जाने की संभावना है। हरिकेन एरिक की वजह से भारी बारिश हुई है।
इसके चलते ओक्साका, ग्युरेरो और चियापास राज्यों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। लैंडस्लाइड की आशंका भी बढ़ गई है। राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबौम ने बताया कि ग्युरेरो और ओक्साका के तटीय इलाकों में तेज़ हवाएं और भारी बारिश हो रही हैं, हालांकि नुकसान का आकलन अभी जारी है। उन्होंने लोंगो से घर में ही रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। बुधवार को ही एरिक के प्रभाव क्षेत्र में सभी गतिविधियों को निलंबित कर दिया गया था। ग्युरेरो राज्य की गवर्नर एवलिन सालगाडो ने ऐलान किया कि एकापुलको और अन्य समुद्री इलाकों में रात 8 बजे के बाद सभी आवागमन रोक दिया जाए। गुरुवार तक राज्य भर के स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया। ग्युरेरो में 582 राहत शिविर भी तैयार किए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, एरिक प्रभावित इलाकों में मूसलधार बारिश की आशंका है, जिससे नदियों में उफान आने के साथ ही भूस्खलन की स्थिति बन सकती है। ग्युरेरो के कुछ पहाड़ी हिस्सों में सप्ताह के अंत तक 16 इंच तक बारिश हो सकती है, जबकि ओक्साका और ग्युरेरो के तटीय क्षेत्रों में 8 इंच तक बारिश होने का पूर्वानुमान है। एकापुलको (जो अक्टूबर 2023 में विनाशकारी तूफान ओटिस से तबाह हुआ था) इस बार एरिक की सीधी चपेट में नहीं है, लेकिन वहां भी 6 इंच तक बारिश और 45 मील प्रति घंटे की तूफानी हवाओं की चेतावनी दी गई है। इससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!