Delhi CM ने तिहाड़ जेल से भेजा इमोशनल मैसेज
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लोगों के लिए जेल से मैसेज भेजा है। उन्होंने कहा है कि मेरा नाम अरविंद केजरीवाल है, मैं आतंकवादी नहीं हूं। संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, आप अरविंद केजरीवाल के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार कर रहे हैं, आपको शर्म नहीं आती है। प्रधानमंत्री अपनी दुर्भावना में इस कदर बढ़ चुके हैं कि उनके (केजरीवाल) परिवार और बच्चे से मुलाकात शीशे की दीवार लगाकर कराई जा रही है। उन्होंने कहा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जेड प्लस की सुरक्षा है, उनकी केजरीवाल से मुलाकात के वक्त बीच में शीशे की दीवार थी। बीजेपी ने इस कार्रवाई से जाहिर कर दिया है कि उनकी केजरीवाल से नफरत की भावना है। संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी में रखा जा रहा है और प्रताड़ित करने की योजना है, मनोबल गिराने की कोशिश की जा रही है, परिवार को अपमानित किया जा रहा है। ये अरविंद केजरीवाल दूसरी मिट्टी के बने हैं, आईआरएस सेवा छोड़कर आये हैं, तोड़ने की कोशिश में और मजबूत होंगे।
भगवंत मान और सीएम केजरीवाल की 15 अप्रैल को तिहाड़ जेल में मुलाकात हुई थी। इसके बाद बाहर आए मान भावुक दिखे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के साथ जेल में हार्ड कोर अपराधी की तरह व्यवहार किया जा रहा है। बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोर्ट ने दो अलग-अलग सुनवाई में उन्हें एक अप्रैल तक ईडी रिमांड में भेज दिया। इसके बाद उन्हें कोर्ट ने एक अप्रैल को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ भेजा। उन्हें एक बार फिर 15 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। जहां अदालत ने उन्हें 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!