Pushpa 2 की सफलता के बावजूद सुकुमार छोड़ना चाहते हैं सिनेमा?
प्रमोशन के दौरान हुई अल्लू और सुकुमार के बीच मतभेद से जोड़ रहे लोग
मुंबई। पुष्पा-2 जैसी की सफलता के बावजूद डायरेक्टर सुकुमार का सिनेमा छोड़ने का बयान चर्चा का विषय बन गया है। हाल ही में हैदराबाद में एक कार्यक्रम में सुकुमार ने यह चौंकाने वाला बयान दिया। जब उनसे पूछा गया कि वे क्या इंडस्ट्री छोड़ना चाहते हैं, तो सुकुमार ने सिनेमा का नाम लिया। यह जवाब सुनकर कार्यक्रम में मौजूद एक्टर राम चरण भी हैरान रह गए और उन्होंने माइक छीनते हुए तुरंत कहा ऐसा कुछ नहीं होगा। सुकुमार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स ने इसे लेकर प्रतिक्रियाएं दीं हैं एक यूजर ने लिखा-संध्या थिएटर विवाद के कारण सुकुमार परेशान हैं। दूसरे ने कहा कि अल्लू अर्जुन के साथ 4 दिसंबर को हुई घटना की वजह से सुकुमार सिनेमा छोड़ने की बात कर रहे हैं।
4 दिसंबर को पुष्पा-2 के प्रमोशन के दौरान अल्लू अर्जुन और सुकुमार के बीच मतभेद की खबरें सामने आई थीं। हालांकि, इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन फैंस इसे सुकुमार के बयान से जोड़ रहे हैं। सुकुमार के डायरेक्शन में बनी पुष्पा-2 तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने सिर्फ 19 दिनों में ही 1075.60 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। इसके बावजूद उनका सिनेमा छोड़ने का विचार फैंस के लिए बड़ा झटका है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!