Dark Mode
  • Saturday, 25 October 2025
Dimple की नातिन नाओमिका ने खींचा लोगों का ध्यान

Dimple की नातिन नाओमिका ने खींचा लोगों का ध्यान

मुंबई। बॉलीवुड स्टार्स किडस अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। ऐसे ही एक स्टारकिड ने लोगों का ध्यान खींचा है राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की नातिन नाओमिका सरन। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हाल ही में नाओमिका अपनी मौसी ट्विंकल खन्ना के साथ मुंबई में स्पॉट हुईं। जहां ट्विंकल ब्राउन कलर के वेस्टर्न स्टाइल कोट-पैंट सूट में नजर आईं, वहीं नाओमिका ने सिंपल ट्रेडिशनल लुक अपनाया। उन्होंने हल्के गुलाबी रंग का कॉटन सूट पहना और बाल खुले रखे। बिना मेकअप और बिना किसी ओवर शो-ऑफ के, उनकी मासूमियत ने फैंस का दिल जीत लिया। कैमरे के सामने नजरें झुकाए और हल्की मुस्कान के साथ वह कार में बैठती नजर आईं। सोशल मीडिया पर नाओमिका के इस वीडियो की खूब तारीफ हो रही है।

कई यूज़र्स ने उनकी तुलना जाह्नवी कपूर, शनाया कपूर और अनन्या पांडे जैसी स्टारकिड्स से करते हुए लिखा कि नाओमिका उनसे ज्यादा खूबसूरत और नैचुरल लग रही हैं। उनकी सादगी और कॉन्फिडेंस ने लोगों को खूब प्रभावित किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नाओमिका जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। चर्चा है कि वह अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ फिल्मों में एंट्री ले सकती हैं। दोनों को कई बार प्रोडक्शन हाउस के बाहर साथ देखा गया है। बताया जा रहा है कि यह जोड़ी दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में नजर आएगी। नाओमिका का पारिवारिक बैकग्राउंड भी बेहद दिलचस्प है। वह ट्विंकल खन्ना की छोटी बहन रिंकी खन्ना की बेटी हैं। रिंकी ने फिल्मों से दूरी बनाकर एक बिजनेसमैन से शादी की और अब लंदन में बस गईं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!