Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
Shraddha के फिल्म से बाहर होने की पुष्टि नहीं की डायरेक्टर ने

Shraddha के फिल्म से बाहर होने की पुष्टि नहीं की डायरेक्टर ने

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के अपकमिंग फिल्म छोड़ने को लेकर फिल्म के डायरेक्टर राही अनिल बर्वे ने कहा, “ये सब अफवाहें हैं, सब कुछ अफवाह है।” हालांकि उन्होंने इस सवाल से बचने की कोशिश करते हुए कहा कि वह फिलहाल अपनी वेब सीरीज रक्त ब्रह्मांड को पूरा करने में व्यस्त हैं और अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। उन्होंने सीधे तौर पर श्रद्धा के फिल्म से बाहर होने की पुष्टि नहीं की और न ही इससे इनकार किया। इस बीच रिपोर्ट्स का दावा है कि मेकर्स अब फिल्म के लिए किसी नई हीरोइन की तलाश कर रहे हैं और एकता कपूर इस सिलसिले में कई टॉप एक्ट्रेसेज़ से बातचीत कर रही हैं। श्रद्धा कपूर की बात करें तो वह अभी भी कई प्रोड्यूसर्स के संपर्क में हैं, जिनमें दिनेश विजन, बोनी कपूर और भूषण कुमार जैसे नाम शामिल हैं। वहीं, डायरेक्टर राही अनिल बर्वे की वेब सीरीज रक्त ब्रह्मांड में आदित्य रॉय कपूर, सामंथा रुथ प्रभु, वामिका गब्बी और अली फजल जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह एक डार्क थ्रिलर सीरीज होगी, जिसमें राही का डायरेक्शन और अनूठी कहानी देखने को मिलेगी।

श्रद्धा को लेकर स्थिति अब भी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, लेकिन फिलहाल डायरेक्टर के बयान ने अफवाहों को शांत जरूर किया है। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धा ने इस फिल्म के लिए 17 करोड़ रुपये की मोटी फीस के साथ-साथ प्रॉफिट शेयरिंग की मांग की थी। अगर यह डील फाइनल होती, तो श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेसेज़ में शामिल हो सकती थीं। हालांकि, कहा जा रहा है कि श्रद्धा की मांगों की वजह से फिल्म का बजट गड़बड़ा गया, और इसी कारण प्रोजेक्ट में उनकी जगह किसी दूसरी एक्ट्रेस को कास्ट करने का फैसला लिया गया है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!