Dark Mode
  • Wednesday, 24 December 2025
Coach इवानिसेविच से अलग हुए जोकोविच

Coach इवानिसेविच से अलग हुए जोकोविच

नई दिल्ली। विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच अपने कोच गोरान इवानिसेविच से अलग हो गये हैं। नोवाक ने साल 2024 सत्र की बेहतर शुरुआत नहीं होने के बाद कोच इवानिसेविच के साथ अपना करार खत्म कर दिया है। जोकोविच और इवानिसेविच पिछले छह साल से एकदूसरे के साथ थे। इवानिसेविच साल 2018 में कोच के तौर पर उनसे जुड़े थे। इवानिसेविच के मार्गदर्शन में ही जोकोविच तेजी से आगे बढ़े हैं। उनके कोच रहते ही वह स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल को पीछे छोड़कर ग्रैंड स्लैम इतिहास में सबसे सफल पुरुष एकल खिलाड़ी भी बने पर अब दोनो की जोड़ी में खटास आ गयी है। इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर माना कि पिछले कुछ वर्षों में दोनों के कोर्ट पर संबंध पहले की तरह नहीं रहे हैं। जोकोविच ने कहा, कोच और मैंने कुछ दिन पहले एक साथ काम करना बंद करने का फैसला किया। कोर्ट पर हमारी केमिस्ट्री में उतार-चढ़ाव आए है पर हमारी दोस्ती हमेशा ही मजबूत रही है। मुझे वह समय भी याद है जब मैंने गोरान को अपनी टीम का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया था। यह 2018 की बात है। उनके सफल सहयोग के बावजूद जोकोविच का हाल में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।

ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद इंडियन वेल्स में विश्व के 123वें नंबर के लुका नार्डी से जोकोविच को हार का सामना करना पड़ा था। मियामी ओपन से जोकोविच की वापसी ने कठिन कार्यक्रम के बीच अपने रुख को फिर से व्यवस्थित करने की उनकी आवश्यकता पर बल दिया। इवानिसेविच के साथ रहते हुए जोकोविच ने 12 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। जोकोविच रिकॉर्ड 24 खिताब के साथ पुरुष वर्ग में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी हैं। जोकोविच ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने ‘कुछ दिन पहले से इवानिसेविच के साथ काम करना छोड़ दिया था। जोकोविच ने लिखा, ‘कोर्ट पर हमारे रिश्तों में कई उतार-चढ़ाव रहे लेकिन हमारी दोस्ती हमेशा काफी मजबूत रही। जोकोविच ने साल 2024 में अब तक कोई खिताब नहीं जीता है। वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में हार गए थे। इवानिसेविच ने 2001 में वाइल्ड कार्डधारी के तौर पर विंबलडन का खिताब जीता था। जोकोविच के करियर में इवानिसेविच के योगदान को व्यापक रूप से मान्यता मिली है, जोकोविच के चार ग्रैंड स्लैम खिताबों में से तीन पर जीत के बाद, क्रोएशियाई कोच को 2023 में एटीपी कोच ऑफ द ईयर के लिए भी नामांकित किया गया था। जोकोविच को अब फ्रेंच ओपन में जीत चाहिये और इसी लिए वह अपने कोच में बदलाव चाहते थे जिससे वह नये कौशल सीख सकें। उनका लक्ष्य सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम एकल खिताब हासिल करने वाला खिलाड़ी बनना।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!