Dark Mode
कुत्ते घुमाने में ही हर महीने हो जाती है लाखों की कमाई

कुत्ते घुमाने में ही हर महीने हो जाती है लाखों की कमाई

नॉर्वे। हम आपको बता दें ‎कि कुत्ते घुमाना भी एक शानदार जॉब है, जिसके ज‎‎रिए लोग लाखों रुपये कमा रहे हैं। नार्वे की एक महिला ने कुत्ते घुमाने के लिए ही अच्छी खासी नौकरी छोड़ दी। फिर इसे बिजनेस बना लिया और हर साल यह महिला लाखों रुपये कमा रही है। महज तीन साल में इसका टर्नओवर 50 लाख से ज्यादा हो गया है। एक मी‎डिया रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्विच की रहने वाली 28 वर्षीय ग्रेस बटरी बरिस्ता कॉफी कैफे में काम करती थीं। जहां उन्हें कॉफी बनाना होता है। कई बार उन्हें घंटों काम करना पड़ता था। पैसा भी काम के मुताबिक नहीं मिलता था। बटरी को कुत्तों से बहुत प्यार था। एक दिन उनके किसी दोस्त ने कहा, तुम तो कुत्ते घुमाने वाली बन गई हो, क्यों न कुत्ते ही घुमाया करो। यहीं से बटरी को शानदार आइडिया आया। उसने आव देखा न ताव, तुरंत अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद ग्रेस बटरी ने खुद की कंपनी खोल ली। वह कुत्ते घुमाने का काम करने लगीं।


वह प्रतिदिन छह घंटे कुत्तों को घुमाती हैं और बदले में उन्हें कुत्तों के मालिक पैसे देते हैं। शुरुआत में बटरी के सिर्फ 4 कस्टमर थे, लेकिन अब उनके पास सैकड़ों ग्राहक हैं। वह खुद अकेले ही 36 कुत्ते घुमाती हैं। इससे वह हर साल 42 हजार पाउंड यानी तकरीबन 44 लाख रुपये कमाती हैं। सारा खर्च निकालने के बाद लगभग 34 लाख रुपये उसे नेट बच जाते हैं। इस पर बटरी ने कहा, कंपनियों का खर्च ज्यादा होता है क्योंकि उन्हें स्टोर या परिसर का भुगतान करना पड़ता है। बिजली, गैस जैसी हजारों चीजों पर खर्च करना पड़ता है, लेकिन मेरे कारोबार में इस तरह का कोई खर्च नहीं। मेरा सबसे बड़ा खर्च पेट्रोल है। ग्रेस का कहना है ‎कि डॉग वॉकर की चुनौतियां हैं, लेकिन अगर आप अपने काम से प्यार करते हैं तो इसे करने में कोई दिक्कत नहीं है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!