PM Modi की लोकप्रियता पर एलन मस्क ने दी बधाई
न्यूयॉर्क। पीएम नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 10 करोड़ फॉलोअर पूरे होने पर टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने उन्हे बधाई दी है। मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बनने पर बधाई। बता दें कि अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक्स अकाउंट पर 10 करोड़ से अधिक फॉलोअर हो गए हैं। इसके बाद उनकी इस पोस्ट पर लोगों ने भी रिएक्ट किया। लोगों ने मस्क की पोस्ट के नीचे कमेंट में प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी। एक दो यूजर ने तो प्रधानमंत्री की एक्स प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट भी साझा किया है।
कुछ ने इसे इंडिया गठबंधन से जोड़ते हुए तंज कसा। एक्स पर 10 करोड़ फॉलोअर होने पर प्रधानमंत्री ने एक पोस्ट में कहा था कि एक्स पर 10 करोड़ फॉलोअर। इस जीवंत माध्यम पर आकर और चर्चा, बहस, अंतर्दृष्टि, लोगों के आशीर्वाद, रचनात्मक आलोचना तथा बहुत कुछ का हिस्सा बनकर खुश हूं। भविष्य में भी इसी प्रकार से लोगों से जुड़े रहने को उत्सुक हूं।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!