Dark Mode
  • Saturday, 15 March 2025
मेरे लिए हर दिन प्यार का दिन है:  Ishita Ganguly

मेरे लिए हर दिन प्यार का दिन है: Ishita Ganguly

मुंबई। वेलेंटाइन डे को लेकर अभिनेत्री इशिता गांगुली का मानना है कि प्यार सिर्फ एक दिन का नहीं, बल्कि हर दिन का हिस्सा होना चाहिए। एक्ट्रेस ने कहा, मेरे लिए हर दिन प्यार का दिन है। अगर आप सुबह उठकर किसी से अच्छे से बात करते हैं और किसी को अच्छा महसूस कराते हैं, तो मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छा तरीका है प्यार को जताने का। इशिता ने यह भी कहा कि प्यार सिर्फ अपने पार्टनर से नहीं, बल्कि परिवार और दोस्तों के साथ भी बांटना चाहिए। जरूरी नहीं है कि आप सिर्फ वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ ही खास पल बिताएं, आप अपनी मां, दोस्तों या परिवार के किसी भी सदस्य के साथ भी इस दिन को स्पेशल बना सकते हैं। मैं अपनी मां को कई बार स्पेशल डेट पर ले जा चुकी हूं, उन्होंने बताया। इशिता गांगुली फिलहाल शेमारू उमंग के शो बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन में चमकीली का किरदार निभा रही हैं।

इस शो के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, चमकीली एक बोल्ड और बेबाक महिला है। इस किरदार को निभाने के लिए मुझे प्रेरणा उर्वशी ढोलकिया के किरदार कोमोलिका से मिली, जिन्होंने वैंप्स को ग्लैमरस और आकर्षक रूप में पेश किया था। अभिनेत्री ने आगे कहा, उम्मीद है कि चमकीली अपनी छाप छोड़ेगी। उसके लुक, उसके व्यक्तित्व और डायलॉग्स जैसे चमकीली जब चमके है ना, तब अच्छे अच्छे का बल्बवा फ्यूज हो जाता है को निभाना बेहद मजेदार बनाता है। उसकी स्टाइल और गहनों से लेकर टैटू तक हर डिटेल ने मुझे उत्साहित किया। स्टाइलिस्ट और मेकअप टीम ने शानदार काम किया है! राजस्थान की पृष्ठभूमि पर आधारित इस शो में इशिता के साथ दीक्षा धामी और शील वर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!