Dark Mode
  • Friday, 31 October 2025
Haiti में फंसे 90 भारतीयों को निकालने के लिए विदेश मंत्रालय ने शुरु किए प्रयास

Haiti में फंसे 90 भारतीयों को निकालने के लिए विदेश मंत्रालय ने शुरु किए प्रयास

नई दिल्ली। कैरेबियाई देश हैती पर अपराधियों ने कब्जा कर लिया है। जिसके कारण कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। लोगों का घर से निकलना कठिन हो गया है ऐसे में 90 भारतीय भी हैती में फंसे हुए हैं। इन्हे निकालने के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रयास शुरु कर दिए है। मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि हैती में 75 से 90 भारतीय मौजूद हैं जिनमें से लगभग 60 ने जरूरत पड़ने पर भारत लौटने के लिए भारतीय अधिकारियों के साथ पंजीकरण कराया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने एक नियमित मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि हैती में 75 से 90 भारतीय हैं और उनमें से लगभग 60 ने “जरूरत पड़ने पर वापस आने” के लिए भारतीय अधिकारियों के साथ पंजीकरण कराया हैय उन्होंने कहा, ”हम सभी को निकालने के लिए तैयार हैं। भारतीय पक्ष ने मदर टेरेसा द्वारा स्थापित कोलकाता स्थित संगठन मिशनरीज ऑफ चैरिटी के 30 से अधिक ननों से संपर्क किया है, जो हैती में हैं, हालांकि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि वे सभी वापस लौटने का विकल्प चुनेंगे या नहीं। भारत का हैती में कोई दूतावास नहीं है और देश की स्थिति की निगरानी डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सैंटो डोमिंगो में भारतीय मिशन और नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय द्वारा की जा रही है। सैंटो डोमिंगो में भारतीय दूतावास, जिसे हैती की भी मान्यता प्राप्त है, हैती की राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस और देश के अन्य हिस्सों में सभी भारतीयों के संपर्क में है।


कैरेबियाई राष्ट्र हैती अपराधियों के कब्जे में है। हैती की राजधानी और अन्य क्षेत्रों पर आपराधिक गिरोहों का कब्जा हो गया है। सुरक्षा की स्थिति में गिरावट के बाद हैती में फंसे 90 भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए तैयार है। हैती में सरकारी संरचनाओं और सामाजिक व्यवस्था के पतन के कगार पर होने के कारण संकटग्रस्त प्रधान मंत्री एरियल हेनरी ने अपना पद छोड़ने की पेशकश की है। इस बीच गवर्निंग काउंसिल की स्थापना के लिए कैरेबियन समुदाय और कॉमन मार्केट ने बातचीत शुरू की है।हाईटियन राजनेताओं और पार्टियों के बीच झगड़े के कारण एक संक्रमणकालीन परिषद स्थापित करने का प्रस्ताव मुश्किल में पड़ गया है। कैरीकॉम राज्यों के नेताओं ने जमैका में एक बैठक के बाद परिषद बनाने की योजना का खुलासा किया, जिसमें अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भाग लिया। हैती के प्रधानमंत्री हेनरी ने परिषद की स्थापना होते ही पद छोड़ने का वादा किया है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!