टी20 विश्व में शिवम और यशस्वी पर रहेंगी नजरें : Shastri
दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि आगामी टी20 विश्व कप में शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। शास्त्री के अनुसार शिवम में बड़े शॉट लगाने की क्षमता है जिससे वह टीम की बड़ा स्कोर बनाने में सहायता कर सकते हैं। वहीं यशस्वी पारी की शुरुआत करते हुए बड़ी पारी खेली सकते हैं। शास्त्री ने कहा, ‘दोनों अपना पहला विश्व कप खेल रहे हैं। यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था।
वह युवा है और बेखौफ होकर खेलता है। शिवम ने इस सत्र में 11 मैचों में 170.73 की स्ट्राइक रेट से 350 रन बनाए हैं। शास्त्री ने कहा, ‘मध्यक्रम में वह आक्रामक तरीके से खेलता है और मैच विजेता है। वह मजे के लिये छक्के लगा देता है और स्पिन गेंदबाजी को आसनी से खेलता है। उन्होंने कहा, ‘तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी वह प्रभावी है। ऐसे में वह अगर पांचवें और छठे नंबर पर भी उतरे तो भी वह 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर मैच पलट सकता है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!