Dark Mode
  • Wednesday, 24 December 2025
ऑस्ट्रेलियन ओपन में नजर आयेंगे Federer

ऑस्ट्रेलियन ओपन में नजर आयेंगे Federer

मेलबर्न। स्विटजरलैंड के महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर नये साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन में नजर आयेंगे। टूर्नामेंट के आयोजकों के अनुसार फेडरर साल 2026 ऑस्ट्रेलियन ओपन के आधिकारिक लॉन्च इवेंट की अगुवाई करते हुए दिखेंगे। यह खास आयोजन टूर्नामेंट की शुरुआत से एक दिन पहले, 18 जनवरी को मेलबर्न पार्क में होगा। वहीं 19 जनवरी से ऑस्ट्रेलियाई ओपन शुरु होगा। यह पहली बार होगा जब ऑस्ट्रेलियन ओपन में औपचारिक शुभारंभ सभारोह होगा। इस दौरान रॉड लेवर एरिना में फेडरर के रिकार्ड को याद किया जाएगा, जिन्होंने अपने करियर में यहां छह बार नॉर्मन ब्रूक्स ट्रॉफी जीती थी। फेडरर साल 2022 में संन्यास के बाद पहली बार इस प्रतिष्ठित कोर्ट पर दिखेंगे।

इस समारोह में छह बार के खिताब विजेता फेडरर के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन आंद्रे अगासी, ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी पैट राफ्टर और लेटन हेविट भी नजर आयेंगे। ऐसे में ये मुकाबला टेनिस प्रेमियों के लिए काफी अहम रहेगा। फेडरर ने कहा, मुझे आज भी याद है जब मैंने ऑस्ट्रेलियन ओपन को ‘हैप्पी स्लैम’ कहा था। रॉड लेवर एरिना पर बिताए गए पल मेरे लिए हमेशा ही बेहद खास रहे हैं। छह बार ट्रॉफी उठाने की खुशी, महान खिलाड़ियों से मुकाबले और ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों के प्यार को मैं कभ भूल नहीं सकता हूं।उन्होंने कहा कि साल 2017 और 2018 में लगातार खिताब जीतना मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक रही हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!