फिल्म Lappat Ladies ने दूसरे दिन लगाई ऊंची छलांग, कमाए 2.35 करोड़
मुंबई। फिल्म लापता लेडीज की कमाई दूसरे दिन 2.35 करोड़ से ऊपर पहुंच गई है। सुपरस्टार आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी ‘लापता लेडीज’ शुक्रवार 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस मूवी को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले हैं। ‘लापता लेडीज’ ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे दिन इसके कलेक्शन में जबरदस्त उछाल आया है। जबकि ‘लापता लेडीज’ के साथ रिलीज हुई वरुण तेज की फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ भी खूब कमाई कर रही है। बता दें कि लापता लेडीज’ को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म की खूब तारीफ हो रही है। ओपन डे पर ‘लापता लेडीज’ ने भारत में 75 लाख रुपये का बिजनेस किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 100 फीसदी से ज्यादा उछाल देखने को मिला है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘लापता लेडीज’ ने शनिवार को भारत में 1.60 करोड़ का बिजनेस किया है। हालांकि, ये शुरुआती कमाई है। ऑफिशियल डेटा आने के बाद कलेक्शन के आंकड़े में थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है। भारत में ‘लापता लेडीज’ की दो दिन की कमाई 2.35 करोड़ हो चुकी है। इधर साउथ स्टार वरुण तेज की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ के दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। पहले दिन इस फिल्म ने 1.5 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, सैकनिल्क के अनुसार, वरुण तेज की फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को देशभर में 2.25 करोड़ की कमाई कर ली है। इस तरह फिल्म दो दिन में 3.75 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। गौरतलब है कि किरण राव ने फिल्म ‘लापता लेडीज’ का निर्देशन किया है। इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में ग्रामीण इलाके की कहानी है।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!