Dark Mode
  • Saturday, 25 October 2025
फिल्म 'Nadaaniyaan' का पहला पोस्टर जारी

फिल्म 'Nadaaniyaan' का पहला पोस्टर जारी

मुंबई। बालीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म ‘नादानियां’ का पहला पोस्टर नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। ‘नादानियां’ एक रोमांटिक ड्रामा है, जो युवाओं के पहले प्यार की मासूमियत और शरारतों से भरी दुनिया को दिखाएगी। जारी किए गए पोस्टर में इब्राहिम अली खान और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर कैजुअल लुक में किसी खेल के मैदान में बैठे नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी पिया और अर्जुन नाम के दो युवाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। पिया साउथ दिल्ली की एक बोल्ड और आत्मनिर्भर लड़की है, जबकि अर्जुन नोएडा का एक मेहनती और ईमानदार युवक है। दोनों की जिंदगी और सोच एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है, लेकिन जब वे मिलते हैं, तो उनके बीच एक अनोखा रिश्ता बनता है। यह फिल्म प्यार, मासूमियत और युवा जीवन की उलझनों को एक खास अंदाज में पेश करेगी। इस फिल्म का निर्देशन शौना गौतम कर रही हैं, जो इससे पहले ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुकी हैं।

यह उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म होगी। फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस के डिजिटल विंग धर्माटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। नेटफ्लिक्स इंडिया की ओरिजिनल फिल्म्स की डायरेक्टर रुचिका कपूर शेख ने इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साह जताया और कहा कि ‘नादानियां’ एक नई और ताजा प्रेम कहानी है, जो यंग एडल्ट रोमांस को एक अलग नजरिए से पेश करेगी। उन्होंने कहा कि यह फिल्म पहले प्यार के जादू, उसकी मासूमियत और उससे जुड़े उतार-चढ़ाव को खूबसूरती से चित्रित करेगी। फिल्म के ऐलान के साथ ही फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इब्राहिम अली खान की पहली झलक ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। खुशी कपूर भी इस फिल्म से अपने अभिनय करियर को आगे बढ़ाने जा रही हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!