Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
चापलूसी करना मेरी फितरत नहीं : Nikki Tamboli

चापलूसी करना मेरी फितरत नहीं : Nikki Tamboli

मुंबई। अभिनेत्री निक्की तंबोली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सीनियर एक्ट्रेस उषा नदकर्णी के इंटरव्यू का एक वीडियो क्लिप शेयर किया और लिखा, “मैं उषा जी का बहुत सम्मान करती हूं। लेकिन सिर्फ इसलिए कि आप सीनियर हैं और मैं जूनियर, इसका मतलब यह नहीं कि मैं आपकी हर बात मानूं या आपकी चापलूसी करूं। आप मुझे घमंडी कहकर आंक नहीं सकतीं। मुझे अपनी असलियत पता है और मेरे प्रशंसक भी इसे जानते हैं। आपके लिए मेरे सम्मान के अलावा, किसी और को मुझे जज करने का हक नहीं है।” दरअसल, उषा नदकर्णी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि निक्की ने उनसे कभी बातचीत शुरू नहीं की और वह उन्हें हमेशा घमंडी लगीं। दोनों इस साल सेलिब्रिटी मास्टर शेफ के सेट पर साथ नजर आई थीं। इस बयान के बाद निक्की ने न सिर्फ सोशल मीडिया पर अपनी सफाई दी बल्कि एक वीडियो भी बनाकर अपने प्रशंसकों से खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “ऐसे मुश्किल शो में फर्स्ट रनर-अप बनना आसान नहीं था। मैंने अपनी असली शख्सियत के दम पर यह हासिल किया। मेरी फितरत में लोगों की चापलूसी करना नहीं है।

मेरे प्रशंसक मुझे मेरे असली रूप के लिए प्यार करते हैं और उनके साथ मेरा भावनात्मक रिश्ता ही मेरी असली ताकत है।” निक्की तंबोली रियलिटी शो बिग बॉस में फर्स्ट रनर-अप बनकर सुर्खियों में आई थीं और आज भी सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग काफी मजबूत है। फिलहाल, वह अपने बॉयफ्रेंड अरबाज पटेल के साथ समय बिता रही हैं और अक्सर ट्रैवल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। वहीं, अनुभवी अभिनेत्री उषा नदकर्णी हाल ही में अंकिता लोखंडे के व्लॉग में दिखाई दीं, जहां उन्होंने 80 साल की उम्र में अकेलेपन के डर के बारे में खुलकर बात की। पिछले साल उनके छोटे भाई का निधन हो गया था, जिसके बाद वह इस चिंता से गुजर रही हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!