शुक्रवार को रायपुर में होगा चौथा टी20, Team India जीत से एक कदम दूर
नई दिल्ली। शुक्रवार को सूर्यकुमार की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम रायपुर में अस्ट्रेलिया से भिड़ने वाली है। 5 मैचों की सीरीज के चौथे टी20 मैच में रोमांचक मुकाबला होने वाला है। मेजबान टीम इंडिया सीरीज जीत से एक कदम दूर है। बता दें कि शुरुआती दो टी20 जीतकर भारत ने सीरीज की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी लेकिन तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी की। मेजबान टीम ने गुवाहाटी में 222 रन का सफल रन चेज करते हुए सीरीज को जीवित रखा है। चौथा टी20 मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर खेला जा रहा है। जानकारी के अनुसार रायपुर के इस स्टेडियम में पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। इससे पहले यहां सिर्फ एक वनडे इंटरनेशनल मैच का आयोजन हुआ है। हालांकि आईपीएल चैंपियंस लीग टी20 और रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबले यहां खेले जा चुके हैं।
भारत की कई पिचें बैटर्स के मुफीद रही हैं। ऐसे में जरूरी नहीं कि रायपुर की पिच पर भी बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन साबित होगी। क्रिकेट के जानकार यह भी बता रहे हैं कि शुरुआती ओवरों के बाद स्पिनर्स यहां कहर ढा सकते हैं। जबकि पेसर्स को इस विकेट पर सफल होने के लिए वेरिएशन और स्लोअर डिलिवरी करनी होगी। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टी20 में 28 बार भिड़ चुकी हैं। इस वेन्यू की बाउंड्री बड़ी हैं। यहां पर अभी तक 29 टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें चेज करने वाली टीम को हल्का सा एडवांटेज मिला है। चेज करने वाली टीम 16 मैचों में विजयी रही है वहीं 13 में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने बाजी मारी है। इस वेन्यू पर अधिकतर समय 150 प्लस स्कोर बना है। ओस की भूमिका अहम रहने की उम्मीदी है। ऐसे में टॉस जीतने वाले कप्तान पहले बॉलिंग का फैसला ले सकते हैं। भारत के लिए संभावित प्लेयर्स में यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह शामिल हैं।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!