Gavaskar ने वरुण ओर अभिषेक को सराहा
मुम्बई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और आक्रामक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की जमकर प्रशंसा की है। गावस्कर ने कहा कि वरुण वास्तव में गेंदबाजी का जादूगर है। वह अपनी विविधताओं से भरी गेंदों से बल्लेबाजों को हैरान कर देता है। गावस्कर ने कहा, ‘वरुण पहले मैच में थोड़ा कम लय में दिख रहा था पर इसके बाद भी उसने विकेट निकाल दिये। जब बल्लेबाज आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे तब भी उसकी इकॉनमी रेट काफी अच्छी रही थी। उसकी बॉडी लैंग्वेज भी गेंदबाजी के दौरान सकारात्क रही थी। उन्होंने कहा, ‘जब भी उसकी गेंद पर रन जाते हैं तो उसका रुख बदल जाता है। बड़े शॉट लगने पर भी वह संयम नहीं खोता जो अच्छा संकेत है।
इसमें कोई संदेह नहीं कि वह गेंदबाजी का जादूगर है। वह शानदार गेंदबाजी करता है। वहीं गावस्कर ने बल्लेबाज अभिषेक की भी जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि जितनी गेंदों पर वह पचास रन बना देता है उतनी गेंदों में तो मैं अपना खाता ही खोल पाता था। सुनील गावस्कर ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, जितनी गेंदों में वह हाफ सेंचुरी बनाते हैं, उतनी ही गेंदों में मैं अपना खाता खोलता था। बहुत बड़ा फर्क है।साथ ही कहा कि वह कोई साधारण खिलाड़ी नहीं है, वो एक नया स्टार है, छक्के मारने का उनका तरीका उसका आत्मविश्वास और निडरता दिखाता है, उनकी बल्लेबाज में केवल पावर नहीं, क्लास भी है, अगर वो ऐसे ही खेलता रहा, तो भारत के लिए बड़ा मैच-विजेता बनेगा।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!