Dark Mode
  • Tuesday, 02 September 2025
Gaza में बम नहीं अन्न बरस रहा: हरक्यूलिस ने 5000 फीट की ऊंचाई से बरसाए भोजन के पैकेट

Gaza में बम नहीं अन्न बरस रहा: हरक्यूलिस ने 5000 फीट की ऊंचाई से बरसाए भोजन के पैकेट

गाजा। गाजा के नीले आसमान में उड़ता यह विशालकाय विमान कोई बम नहीं, बल्कि जिंदगी बरसा रहा है! भूख से तड़प रहे महिलाओं, बच्‍चों और बुजुर्गों के लिए भोजन लेकर आया है। जॉर्डन एयरफोर्स का सी-130 हरक्यूलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट 5000 फीट की ऊंचाई से गाजा सिटी के ऊपर अन्‍न के पैकेट एयरड्रॉप कर रहा है, ताकि वहां के लोग भूख से न मरें। जॉर्डन के सरकारी टेलीविजन के अनुसार, रॉयल जॉर्डनियन एयर फोर्स ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ मिलकर रविवार को 25 टन खाद्य सामग्री और जरूरी मानवीय मदद गाजा में एयरड्रॉप की। इस मिशन में जॉर्डन के दो सी-130 सैन्य विमान और यूएई का एक विशेष विमान शामिल रहा, जो गाजा पट्टी के कई इलाकों में राहत सामग्री गिराने में जुटे रहे। जॉर्डन ने बताया कि इस अभियान के साथ ही गाजा में उसके एयरड्रॉप्स की कुल संख्या 127 हो गई है। युद्धग्रस्त इलाके में आम लोगों तक सहायता पहुंचाने का यह एक बड़ा और अहम कदम माना जा रहा है।

इस तरह की सहायता आमतौर पर अमेरिका, यूरोपीय देश या संयुक्त राष्ट्र जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा भेजी जाती है, जो संघर्ष क्षेत्रों में फंसे नागरिकों की भूख मिटाती है। इस बार जॉर्डन और यूएई ने यह राहत सामग्री गहराई है। विमान के पिछले हिस्से से कंटेनरों में बंधी राहत सामग्री जैसे राशन, दवाइयां और प्राथमिक जरूरत की चीजें थीं। इन्‍हें पैराशूट्स से गिराया गया। हवा में ये पैकेज धीरे-धीरे उतरे ताकि जमीन पर मौजूद लोग बिना चोटिल हुए इन्हें इकट्ठा कर सकें। जैसे ही कंटेनर जमीन पर पहुंचते हैं, स्थानीय लोग ज्यादातर भूखे, बेघर और जरूरतमंद उन्हें इकट्ठा करते हैं। कई बार एनजीओ या राहत कर्मी भी इन्हें नियंत्रित तरीके से बांटते हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!