Dark Mode
  • Saturday, 25 October 2025
Gold And Silver की कीमतें बढ़ीं

Gold And Silver की कीमतें बढ़ीं

मुम्बई। घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया है। सोने के वायदा भाव ने 65,140 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर हासिल कर लिया जबकि चांदी के वायदा भाव भी 74 हजार रूपये के ऊपर निकल गये। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने चांदी के वायदा भाव में कमजोरी आई है। सोने के वायदा भाव आज गिरावट पर खुले। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल अनुबंध 143 रुपये नीचे आकर 64,702 रुपये के भाव पर खुला। ये 64,735 रुपये के भाव पर दिन के उच्च स्तर और 64,679 रुपये के भाव पर दिन के निचले स्तर पर पहुंचा जबकि वहीं सोने के वायदा भाव ने 65,140 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर हासिल किया। चांदी के वायदा भाव की शुरूआत भी आज कमजोर रही।

एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मई अनुबंध आज 171 रुपये नीचे आकर 73,202 रुपये पर खुला। इस समय ये 73,203 रुपये के भाव पर दिन के उच्च और 73,022 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन के निचला स्तर पर पहुंचा। पिछले साल दिसंबर महीने में ही चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपये किलो पर पहुंच गए थे। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। कामेक्स पर सोना 2,136.39 डॉलर प्रति औंस रहा। इसका पिछला बंद भाव 2,141.90 डॉलर था।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!