Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
13 साल के फिल्मी सफर में सीखने का अवसर मिला: Esha Gupta

13 साल के फिल्मी सफर में सीखने का अवसर मिला: Esha Gupta

मुंबई। बालीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता को बॉलीवुड में कदम रखे अब 13 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म ‘जन्नत 2’ से 2012 में धमाकेदार डेब्यू करने वाली ईशा ने खुद को एक बहुमुखी अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने अपने इस सफर को “एक ऐसे रोलरकोस्टर की तरह बताया, जिसमें सीखने, बढ़ने और नए अनुभव हासिल करने का भरपूर मौका मिला।” अपने काम के प्रति नजरिए में आए बदलाव पर ईशा कहती हैं, “वक़्त के साथ चीज़ें बदली हैं और मेरा नज़रिया भी। पहले मैं पूरी स्क्रिप्ट पर ध्यान देती थी, लेकिन अब मेरा फोकस किरदार और डायरेक्टर की सोच पर होता है। एक साधारण कहानी भी सही फ़िल्ममेकर के हाथों में मास्टरपीस बन सकती है। अगर मेरा रोल सिर्फ दो मिनट का हो, तब भी मैं उसे पूरी मेहनत से करती हूं, क्योंकि राइटर ने वो किरदार खास मेरे लिए लिखा है।” ईशा केवल फिल्मों में अपनी मौजूदगी के लिए ही नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए भी जानी जाती हैं।

वह बेबाकी से कहती हैं, “आज भी हमारे देश में थेरेपी को गलत नज़र से देखा जाता है, जबकि हकीकत यह है कि एक स्वस्थ दिमाग ही थेरेपी का चुनाव करता है। हममें से ज़्यादातर लोग थेरेपी पर जाते हैं क्योंकि हम जानते हैं कि यह हमारी बेहतरी के लिए है, जबकि जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा ज़रूरत होती है, वे कभी नहीं जाते। सच कहूं तो मुझे आगे बढ़ने में मेरी थेरेपी ने बहुत मदद की है। अगर आपके पास पैसा है, तो उसे अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर खर्च करो, क्योंकि इनके बिना बाकी सब बेकार है।” जहां तक उनके अगले प्रोजेक्ट की बात है, ईशा जल्द ही ‘धमाल 4’ में अजय देवगन के साथ नजर आएंगी। उन्होंने हाल ही में इस बहुप्रतीक्षित फिल्म की शूटिंग पूरी की है, जो ईद 2026 पर बड़े स्तर पर रिलीज़ होने वाली है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!