शूटिंग के दौरान आर्यन खान के साथ हुए थे मतभेद : Manoj Pahwa
मुंबई। साल 2025 में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के जरिए निर्देशन की दुनिया में कदम रखा। सीरीज में अहम भूमिका निभाने वाले अभिनेता मनोज पाहवा की परफॉर्मेंस को दर्शकों और समीक्षकों से खास प्रशंसा मिली। हाल ही में मनोज पाहवा ने खुलासा किया कि शूटिंग के दौरान कुछ मुद्दों पर उनकी और आर्यन खान के बीच मतभेद भी हुए थे। एक इंटरव्यू के दौरान मनोज पाहवा ने बताया कि सीरीज में गाली-गलौज के इस्तेमाल को लेकर वह खुद को असहज महसूस कर रहे थे। उनका मानना था कि इतनी अधिक अभद्र भाषा उनके स्वभाव और अभिनय की शैली से मेल नहीं खाती। उन्होंने आर्यन से इस बारे में खुलकर बात की और अपनी आपत्ति जताई। इस पर आर्यन खान ने उन्हें समझाया कि कहानी और किरदार की मांग के हिसाब से यह जरूरी है और दर्शकों को यह स्वाभाविक लगेगा। आर्यन ने उनसे भरोसा रखने को कहा और आश्वस्त किया कि सब कुछ सोच-समझकर किया गया है। मनोज पाहवा ने यह भी बताया कि एक सीन में शाहरुख खान के लिए ‘घंटे का बादशाह’ जैसे शब्द कहने को लेकर वह हिचकिचा रहे थे। उन्हें लगा कि इस तरह का संवाद कहना शायद ठीक नहीं होगा।
लेकिन आर्यन खान ने उन्हें भरोसा दिलाया कि शाहरुख खान खुद पूरी स्क्रिप्ट पढ़ चुके हैं और उन्हें यह संवाद पसंद आया है। इतना ही नहीं, आर्यन ने यह भी कहा कि उनके पिता का मानना है कि मनोज पाहवा के मुंह से ऐसे संवाद प्रभावशाली लगते हैं, इसलिए इन्हें बनाए रखना चाहिए। ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ आर्यन खान के निर्देशन करियर की पहली पेशकश है, जिसमें बॉबी देओल, लक्ष्य, सहर बांबा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, रजत बेदी और गौतमी कपूर जैसे कई कलाकार नजर आए हैं। यह सीरीज एक ऐसे आउटसाइडर की कहानी दिखाती है, जो बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष करता है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस सीरीज को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है। आईएमडीबी ने इसे साल 2025 की भारत की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज घोषित किया है। रिलीज के साथ ही यह टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गई थी और लंबे समय तक नंबर वन पर बनी रही। अब दर्शक इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह सीरीज रिलीज होते ही चर्चा में आ गई और इसमें निभाए गए किरदारों के साथ-साथ कलाकारों की अदाकारी को भी खूब सराहा गया।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!