यहां अकेले बच्चे पहुंच जाते है Market और कर लेते हैं शॉपिंग भी
टोक्यो। आप ये जानकर दंग रह जाएंगे कि जिस उम्र में हम बच्चों को गोदी में उठाकर सड़क पार कराते हैं, उस उम्र में जापान के बच्चे अकेले ही बाज़ार पहुंच जाते हैं और ज़रूरी शॉपिंग करके वापस भी आ जाते हैं। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक जापान में 1990 के दौर में रिलीज़ हुई सीरीज़ हाजीमेट नो ओटसुकाई में पहली बार छोटे बच्चों को इतने आराम से घर से बाहर बिना किसी अभिभावक के जाते हुए दिखाया गया। सीरीज़ के 20 एपिसोड में बच्चे अकेले ही सुपरमार्केट से शॉपिंग करते, फ्रूट जूस बनाते और सड़क क्रॉस करते देखे जाते हैं। ये सब कुछ वे बिना माता-पिता की मदद के ही कर रहे हैं। घर के सामान से लेकर छोटी-मोटी शॉपिंग करने से बच्चे बिल्कुल नहीं डरते क्योंकि जापानी मम्मियां उन्हें रोकती नहीं, बल्कि साहस देती हैं।
वैसे जापान के स्कूलों में भी बच्चों को आत्मनिर्भरता भरपूर सिखाई जाती है। यहां उन्हें स्कूल की साफ-सफाई करना और शारीरिक से लेकर मानसिक अनुशासन का पालन भी सिखाया जाता है। यही वजह है कि वो काफी स्मार्ट होते हैं। बता दें कि भारत में आमतौर पर बच्चे स्कूल भी जाते हैं, तो उनकी सुरक्षा को लेकर लोगों को चिंता रहती है। उन्हें अकेले कहीं भी भेजने से हम डरते हैं क्योंकि निश्चिंत हम तब भी नहीं रह सकते। उन्हें कोई काम सौंपना छोड़िए, अकेले कहीं आने-जाने की कल्पना भी नहीं कर सकते।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!