
क्रूज कंट्रोल तकनीक वाली हीरो की Xtreme 125R पहली बाइक
नई दिल्ली। हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने ग्लैमर एक्स लॉन्च कर भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में हलचल मचा दी थी। एक्सट्रीम 125 देश की पहली 125सीसी बाइक है जिसमें क्रूज कंट्रोल जैसी प्रीमियम तकनीक दी गई। अब कंपनी अपने एक और लोकप्रिय मॉडल एक्सट्रीम 125आर को भी इसी फीचर के साथ बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, नई एक्सट्रीम 125आर में न सिर्फ क्रूज कंट्रोल मिलेगा बल्कि इसमें राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और तीन राइडिंग मोड्स ईको, रोड और पावर भी शामिल होंगे। इसके अलावा बाइक में एक नया कलर एलसीडी डिस्प्ले दिया जाएगा जो राइडिंग अनुभव को और बेहतर बनाएगा। क्रूज कंट्रोल के लिए बाइक में एक डेडिकेटेड स्विच होगा, जिसे दबाते ही तय स्पीड पर बाइक बिना एक्सिलरेटर दबाए चलती रहेगी। इसके साथ ही राइड मोड स्विच और आसान मेन्यू बटन भी मिलेंगे, जो इसे इस सेगमेंट की सबसे एडवांस बाइक बना देंगे। माना जा रहा है कि ये सभी फीचर्स एक्सट्रीम 125R के नए वैरिएंट का हिस्सा होंगे। इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा।
इसमें वही 124.7सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 8,250 आरपीएम पर 11.4 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.5 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी ने हाल ही में एक्सट्रीम 125आर का नया सिंगल-सीट वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख रुपये रखी गई है। यह मॉडल स्प्लिट-सीट आईबीएस वैरिएंट (98,425 रुपये) और टॉप-स्पेक एबीएस वैरिएंट (1.02 लाख रुपये) के बीच आता है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले ‘एक्स फैक्टर’ वैरिएंट की कीमत इससे थोड़ी अधिक होगी।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!