तेज बुखार, लाल चकत्ते और फिर जोड़ों में दर्द... महीनों शरीर टूटने वाले रहस्यमय बुखार से मुंबई के डॉक्टर हैरान
मुंबई । मौसम में लगातार हो रहे बदलाव से मुंबईकर हैरान हैं। मुंबईकर इस समय बुखार की महामारी से परेशान हैं। डॉक्टरों ने राय जाहिर की है कि इस तरह का बुखार कुछ अजीब होता है. बारिश कम होते ही अब सूरज की तपिश का एहसास होने लगा है। इससे स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें भी बढ़ी हैं. सामान्य सर्दी-बुखार के मरीज 4-5 दिन में ठीक हो जाते हैं। लेकिन अभी मरीजों का बुखार कई दिनों तक नहीं जाता है. शरीर का तापमान 99 से 120 डिग्री तक होता है और उतार-चढ़ाव होता है। इस बुखार से डॉक्टर भी हैरान हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक, अब तक बुखार के जो मरीज आए हैं, उनके शरीर पर चकत्ते पड़ गए हैं और रंग भी लाल या गुलाबी देखा गया है। लक्षणों में आंखों में जलन, सिरदर्द और अनिद्रा, कई दिनों तक जोड़ों में दर्द शामिल हैं। हैरानी की बात यह है कि इन लक्षणों के बावजूद, मरीज़ों का डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी सामान्य बीमारियों के लिए नकारात्मक परीक्षण होता है। नायर अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, बुखार के बाद शरीर पर दाने निकलना डेंगू का लक्षण है। हालांकि, जब इन मरीजों का टेस्ट किया गया तो रिपोर्ट नेगेटिव आई। बुखार का यह अजीब रूप करीब 2 महीने से मरीजों में देखा जा रहा है।
शरीर पर गुलाबी दाने
मुंबई महानगरपालिका के मुख्य अस्पताल नायर के निदेशक डाॅ. नीलम एंड्राडे ने भी अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा कि बुखार के बाद पूरे शरीर पर गुलाबी दाने निकल आते हैं और दो दिन में गायब हो जाते हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, बुखार के चौथे और पांचवें दिन दाने निकलते हैं और गायब हो जाते हैं। दाने गायब होने के बाद 5वें और 6वें दिन जोड़ों में दर्द देखा गया. डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया की आशंका होने पर जब हमने मरीजों को देखा और उनकी जांच की तो जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। नायर अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, शरीर पर दाने में खुजली होती है और मरीज को असुविधा होती है। डॉक्टरों ने कहा कि इन मरीजों में जीवन को खतरे में डालने वाली कोई जटिलता नहीं देखी गई। डॉक्टरों के मुताबिक वायरल बुखार और इन्फ्लूएंजा समय-समय पर अलग-अलग महसूस हो सकते हैं। यदि प्रारंभिक परीक्षण में सामान्य संक्रमण के लिए नकारात्मक परिणाम आता है, तो पीसीआर परीक्षण (आणविक परीक्षण) दोहराया जाना चाहिए।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!