Dark Mode
वाराणसी पहुंचे Home Minister Amit Shah, सीएम योगी ने किया भव्य स्वागत

वाराणसी पहुंचे Home Minister Amit Shah, सीएम योगी ने किया भव्य स्वागत

सेंट्रल जोनल काउंसिल की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को

वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार शाम 5:40 बजे वाराणसी पहुंचे गए हैं। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बुके भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। इसके बाद गृहमंत्री सड़क मार्ग से होटल ताज गैंगेज के लिए रवाना हो गए। गृहमंत्री शाह के काफिले के रास्ते में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया। होटल ताज गैंगेज के बाहर महिला कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। ढोल-नगाड़ों के साथ गृहमंत्री के स्वागत में नृत्य करते कार्यकर्ता एक उत्सव का माहौल बना रहे थे। गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे हैं, जहां वे मंगलवार 24 जून को होने वाली 25वीं सेंट्रल जोनल काउंसिल (मध्य क्षेत्रीय परिषद) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में चार राज्यों के मुख्यमंत्री और 120 अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय शामिल होंगे।

इसके साथ ही करीब 120 वरिष्ठ अधिकारी, नीति आयोग के प्रतिनिधि और अंतरराज्यीय परिषद सचिवालय के अधिकारी इस बैठक में भाग लेंगे। काशी में पहली बार हो रही इस मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में अंतरराज्यीय समन्वय, सुरक्षा, विकास योजनाओं, सीमावर्ती क्षेत्रों की स्थिति, और प्रशासनिक सहयोग जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। शाह के दिन की शुरुआत होगी मंदिर दर्शन से मंगलवार सुबह गृहमंत्री अमित शाह और सभी मुख्यमंत्री वाराणसी के प्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद काशी कोतवाल काल भैरव मंदिर में भी पूजा-अर्चना की जाएगी। धार्मिक अनुष्ठान के बाद सभी नेता होटल ताज लौटेंगे, जहां बैठक से पूर्व डिनर और रात्रि विश्राम निर्धारित है। सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियां चाक-चौबंद इस उच्चस्तरीय दौरे को लेकर वाराणसी जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। शहर में ट्रैफिक रूट डायवर्ट किया गया है और संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त बल तैनात हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!