‘महारानी 4’ में फिर रानी भारती का किरदार निभाएगी Huma Qureshi
नई दिल्ली। बिहार की राजनीति और सत्ता के गलियारों में चलने वाले संघर्ष को दर्शाने वाली चर्चित राजनीतिक ड्रामा सीरीज ‘महारानी’ में एक बार फिर हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में रानी भारती का किरदार निभाती नजर आएंगी। तीन सफल सीजन के बाद इसका चौथा सीजन 7 नवंबर से सोनी लिव पर स्ट्रीम होने जा रहा है। इस सीरीज ने अपने गहरे सामाजिक और राजनीतिक विषयों के कारण ओटीटी दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई है। हुमा कुरैशी ने बताया कि ‘महारानी’ उनके करियर का एक अहम हिस्सा बन चुकी है। उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, “अगर मैंने ननिहाल के बाद कहीं सबसे ज्यादा वक्त बिताया है, तो वह ‘महारानी’ का सेट है। यह शो मेरे दिल के बहुत करीब है। रानी भारती का किरदार मेरे लिए सिर्फ एक भूमिका नहीं, बल्कि एक यात्रा है जिसमें मैंने खुद को भी नए तरीके से जाना है।” अभिनेत्री ने आगे कहा कि इस शो की दुनिया पूरी तरह काल्पनिक होते हुए भी इसमें वास्तविक राजनीति और मानवीय रिश्तों की झलक मिलती है।
हुमा ने अपने किरदार के विकास पर बात करते हुए कहा, “रानी के आदर्श और राजनीतिक चतुराई के बीच संतुलन बनाए रखना मेरे लिए हमेशा एक बड़ी चुनौती रही है। यही चीज़ इस किरदार को गहराई और इंसानियत देती है। इस सफर का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं और उम्मीद करती हूं कि यह यात्रा आगे भी जारी रहे।” ‘महारानी 4’ का निर्देशन पुनीत प्रकाश ने किया है, जबकि इसका निर्माण सुभाष कपूर ने कांगड़ा टॉकीज प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया है। इस सीजन में कहानी में नई ऊर्जा जोड़ने के लिए दो नए कलाकार राजेश्वरी सचदेव और दर्शील सफारी की एंट्री हुई है। इनके शामिल होने से सीरीज की कहानी में नए ट्विस्ट और गहराई की उम्मीद की जा रही है। मुख्य कलाकारों में हुमा कुरैशी के साथ श्वेता प्रसाद, विपिन शर्मा, अमित सियाल, विनीत कुमार, शार्दुल भारद्वाज, कनी कुसरुति और प्रमोद पाठक शामिल हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!