Dark Mode
  • Thursday, 25 December 2025
चुनाव में हूं व्‍यस्‍त, लिहाजा आज पेश नहीं हो सकूंगी : Mahua Moitra

चुनाव में हूं व्‍यस्‍त, लिहाजा आज पेश नहीं हो सकूंगी : Mahua Moitra

चुनाव में व्यस्त मोइत्रा ईडी के सामने पेश नहीं हुईं

कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय ने फेमा से जुड़े मामले में महुआ मोइत्रा को पूछताछ के लिए आज 28 मार्च को पेश होने समन भेजा था। इसका जवाब देते हुए मोइत्रा ने कहा कि वो अभी चुनाव में व्यस्त चल रही हैं, ऐसे में वो आज ईडी के सामने पेश नहीं हो सकती हैं। जानकारी अनुसार तृणमूल कांग्रेस की चर्चित नेता महुआ मोइत्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए आज पेश होने के लिए समन भेजा था। फेमा से जुड़े एक मामले में ईडी ने मोइत्रा को समन भेजकर 28 मार्च को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा। इस पर महुआ मोइत्रा ने पेश होने की वजाय समन का जवाब देते हुए मजबूरी बतला दी है। उन्‍होंने जांच एजेंसी से कहा, कि वह फिलहाल लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार में व्‍यस्‍त हैं, इसलिए पूछताछ के लिए आज गुरुवार को पेश नहीं हो सकती हैं।

गौरतलब है कि टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा को ईडी पहले भी समन भेज चुकी है और अब एक और समन भेजकर उन्हें 28 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था। जानकारी अनुसार ईडी ने यह समन विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन के संबंध में जारी किया था। इस प्रकार अभी तक ईडी ने महुआ को 3 समन भेज चुके हैं। वहीं महुआ मोइत्रा ने ईडी को चिट्ठी लिखकर पेशी से मोहलत मांगी और अंतत: तीसरे समन पर भी वह ईडी के समक्ष पेश नहीं हुईं हैं और कह दिया है कि वो अभी चुनाव में व्यस्त हैं, लिहाजा पेश नहीं हो सकती हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!