Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
मैं बहुत ही ज्यादा ग्रेटफुल महसूस करता हूं : R Madhavan

मैं बहुत ही ज्यादा ग्रेटफुल महसूस करता हूं : R Madhavan

  • -मैडी का किरदार बन गया एक्टर की बड़ी पहचान

मुंबई । जाने-माने ऐक्टर आर माधवन ने करोड़ों लोगों के दिल में बड़ी जगह बनाई है। फिल्म रहना है तेरे दिल में माधव यानी मैडी का किरदार उनकी बड़ी पहचान बन गया। बीते दिनों वह अपनी वेब सीरीज द रेलवे मैन को लेकर चर्चा में रहे। इसको लेकर एक्टर का कहना है कि मैं आज बहुत ग्रेटफुल महसूस करता हूं। तकरीबन 23 साल की इस जर्नी में जो भी ऊपर वाले की दुआ से मेरी गोद में गिरा है, उसके लिए मैं बहुत ही ज्यादा ग्रेटफुल महसूस करता हूं। सुबह उठकर आप अगर मुझसे पूछोगे कि सबसे अहम क्या फील करते हो, तो भगवान के सामने धन्यवाद देना ही मुझे सबसे महत्वपूर्ण काम लगता है। दूसरी बात, मुझे एक जिम्मेदारी का भी अहसास हो रहा है कि जब मैं कुछ कहता हूं या करता हूं या स्क्रीन पर कोई किरदार निभाता हूं तो उसका एक बड़ा असर होता है। तो मुझे इसको जिम्मेदारी से निभाना चाहिए। तीसरा, जैसे-जैसे वक्त बीतता जा रहा है तो नई युवा जनरेशन के लिए कैसे खुद को रेलिवेंट रखें, कैसे ऐसा कुछ काम करें कि उनकी आंखों में हमारे लिए इज्जत हो और मुझसे उन तक मनोरंजन पहुंच पाए। तो आज के माधवन के लिए ऐसे ख्याल अहम हो गए हैं, जिसके बारे में मैं सोचता रहता हूं। मैं उम्र की बात नहीं करूंगा मैं आज की जनरेशन की बात कर रहा हूं।

जब हम कोई भी कहानी कहने की कोशिश करते हैं, चाहे वो वेब सीरीज हो, फिल्म हो, तो युवा जनरेशन तुरंत भांप लेती है कि किस नीयत से ये कहानी बनी है। क्योंकि मैं खुद को एक रोमांटिक हीरो की तरह पेश करना चाहता हूं तो जबरदस्ती खुद को ऐसा दिखाने के लिए एक कहानी करूंगा, तो मुझे डर है कि आज की जनरेशन कहेगी कि मैडी इतने रियलिस्टिक किरदार करते आ रहे हो तो ऐसा मत करो कि हमें भी शर्म आने लगे। तो एक सही कहानी सही समय पर करना जरूरी है। मैं भी तहे दिल से चाहता हूं कि एक रोमांटिक स्टोरी करूं लेकिन पर एक जमाने में लोग यंग कपड़े पहनकर कॉलेज के बाहर दिखते थे तो कॉलेज के स्टूडेंट माने जाते थे। आज के दौर में तो ऐसा करने पर गली के कुत्ते काटने को दौड़ेंगे। मुझे लगता है कि जैसे प्रीटी वुमन जैसी फिल्में जो अमेरिका में बनकर आती थीं और मैच्योर लव स्टोरी थीं, अगर ऐसी कोई कहानी मिले तो मैं जरूर करना चाहूंगा।मैं हमेशा से दीपिका का एक बड़ा फैन रहा हूं। मुझे लगता है कि वो एक बहुत ही कमाल की परफॉर्मर हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!