Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
मैं पिछले 5-6 साल से अकेली हूं: Manisha Koirala

मैं पिछले 5-6 साल से अकेली हूं: Manisha Koirala

एक्ट्रेस ने खुद से किया सवाल- मैं गलत लोगों के प्यार में क्यों पड़ी

मुंबई। बालीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने कहा- मैंने इस बात पर गौर किया कि मैं सिर्फ गलत लोगों के प्यार में क्यों पड़ी। मैं सोचती थी कि मैं बार-बार ऐसा क्यों कर रही हूं या फिर मेरे साथ कुछ गड़बड़ है, जो मैं सिर्फ और सिर्फ सबसे ज्यादा परेशान रहने वाले या गलत व्यक्ति की ओर आकर्षित हो रही हूं। मैंने सोचा कि सबसे पहले मुझे इस बात पर काम करना होगा कि मुझे क्या परेशान कर रहा है। मनीषा ने आगे कहा- मैं पिछले 5-6 साल से अकेली हूं और मैं फिलहाल किसी के भी साथ घुलने-मिलने के मूड में नहीं हूं, क्योंकि मुझे अब भी लगता है कि मुझे खुद पर बहुत काम करने की जरूरत है। मैं एक अच्छे रिश्ते में आना चाहूंगी, जहां मुझे लगे कि हम दोनों एक-दूसरे को स्वीकार करते हैं और एक-दूसरे के लिए ईमानदार हैं।

यह समझना बहुत महत्वपूर्ण है कि हमें आगे बढ़ने के लिए क्या सीखने की जरूरत है और क्या हम अपने सफर में एक-दूसरे का समर्थन कर सकते हैं। मैं किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रहना चाहती हूं, जिसके पास सपने हों, महत्वाकांक्षाएं हों और कोई जुनून हो, क्योंकि मैं बहुत भावुक इंसान हूं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने कहा- मैं एक बाहरी कलाकार थी, नेपाल से आई थी। नादान थी। मुझे सही या गलत का पता नहीं था। मुझे लगता था कि अकेलेपन को एक प्रेमी या साथी भर सकता है, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ। वो आदमी रिश्तों के बारे में बहुत रोमांटिक बातें करते थे। मैं हर बार उन्हें माफ कर आगे बढ़ जाती थी। समय और उम्र के साथ मुझे अहसास हुआ कि मैंने अपने आस-पास बहुत से अनावश्यक लोग जुटा लिए हैं। बता दें मनीषा का नाम एक्टर विवेक मुशरान और नाना पाटेकर के साथ जुड़ा था। प्यार में बार-बार धोखा मिलने के बाद उन्होंने नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की, जो सिर्फ 2 साल चली। एक्ट्रेस मनीषा कोइराला संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आई थी। इसमें एक्ट्रेस के काम को काफी पसंद किया गया।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!