Dark Mode
  • Saturday, 25 October 2025
‘खून भरी मांग’ में खलनायक का रोल मुझे पसंद आया: कबीर बेदी

‘खून भरी मांग’ में खलनायक का रोल मुझे पसंद आया: कबीर बेदी

मुंबई। साल 1988 की सुपरहिट फिल्म ‘खून भरी मांग’ से जुड़े एक दिलचस्प किस्से को हाल ही में अभिनेता कबीर बेदी ने साझा किया। कबीर बेदी ने बताया कि निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन ने उन्हें फिल्म के खलनायक के किरदार के लिए परफेक्ट माना था। अभिनेता ने कहा, जब मुझे यह रोल ऑफर हुआ, तो मुझे यह पसंद आया। मैं इसे बेहद डरावना और खतरनाक बनाना चाहता था, और इसमें काफी हद तक सफल भी रहा। उस समय मैं अमेरिका में टॉम सेलेक के साथ एक सीरीज की शूटिंग कर रहा था। तभी राकेश रोशन का फोन आया। उन्होंने कहा कि वह एक फिल्म बना रहे हैं और मुझे हीरो के तौर पर लेना चाहते हैं। कबीर ने मजाक में राकेश से पूछा, क्या बॉलीवुड में स्ट्राइक चल रही है जो आप मुझे बुला रहे हैं? इस पर राकेश रोशन ने जवाब दिया कि फिल्म में हीरो बाद में विलेन बन जाता है, और यह किरदार केवल कबीर ही निभा सकते हैं। कबीर ने आगे बताया, जब मैंने पूछा कि हीरोइन कौन है, तो उन्होंने कहा ‘रेखा’।

रेखा का नाम सुनकर मैं बहुत खुश हो गया। उस समय रेखा बॉलीवुड की क्वीन थीं, और उनके साथ काम करने का मौका मैं छोड़ ही नहीं सकता था। फिल्म के एक यादगार दृश्य का जिक्र करते हुए कबीर ने मजाकिया अंदाज में कहा, मैंने रेखा को मगरमच्छों की ओर धकेला और फिर वापस अमेरिका चला गया। फिल्म ‘खून भरी मांग’ ऑस्ट्रेलियाई सीरीज ‘रिटर्न टू ईडन’ पर आधारित थी। इसमें रेखा ने एक अमीर लड़की की भूमिका निभाई थी, जो विधवा होने के बाद दूसरा विवाह करती है। कबीर बेदी, जो उनके दूसरे पति बने, षडयंत्र रचकर उनकी हत्या करने की कोशिश करते हैं। हालांकि, रेखा बच जाती हैं और बदला लेने के लिए एक बदले हुए अंदाज में वापसी करती हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!