Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
पंजाब किंग्स टीम में मेरा अपमान हुआ : Gayle

पंजाब किंग्स टीम में मेरा अपमान हुआ : Gayle

जमैका। वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज और क्रिस गेल ने काफी समय तक भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेला है। गेल का करार साल 2021 में पंजाब किंग्स से टूट गया था। उसके बाद से ही वह आईपीएल से बाहर है। गेल ने पहले कहा था कि उन्होंने आराम करने के लिए पंजाब किंग्स को छोड़ा था पर अब उन्होंने कहा है कि टीम में उनका अपमान हुआ था। इसी कारण उन्होंने उसे छोड़ा था। गेल ने कहा, मेरा आईपीएल करियर समय से पहले ही समाप्त हो गया। इसका कारण था कि एक वरिष्ठ खिलाड़ी होने के बाद भी मेरे साथ ठीक से व्यवहार नहीं हुआ था। साथ ही कहा कि लीग के लिए इतना कुछ करने के बाद भी मेरी उपेक्षा हुई। यह मेरे जीवन में पहली बार था जब मैंने अवसाद की स्थिति महसूस की।

इसलिए जब लोग अवसाद के बारे में बात करते हैं तो मुझे इसका थोड़ा सा आभास हो जाता है और यह मेरे लिए नहीं था। गेल ने याद करते हुए कहा, माना जाता है कि खेलने के लिए पैसा मिल रहा है पर आपका मानसिक स्वास्थ्य पैसे से ज्यादा महत्वपूर्ण है। मैंने कोच रहे अनिल कुंबले से भी बात की थी और कहा कि मैं जा रहा हूं क्योंकि उसी समय मेरे सामने विश्व कप भी था। आईपीएल में गेल के नाम सबसे ज्यादा टी20 शतक और सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 463 मैचों में 36.22 की औसत से 14,562 रन बनाए हैं जिनमें 22 शतक और 88 अर्धशतक शामिल हैं। उनके पूर्व साथी पोलार्ड (14,145 रन) और इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (14,047 रन) भी उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!