Dark Mode
  • Wednesday, 24 December 2025
Maha Kumbh पहुंचने वाले लोगों के लिए IRCTC ने बनाई खास टेंट सिटी

Maha Kumbh पहुंचने वाले लोगों के लिए IRCTC ने बनाई खास टेंट सिटी

सुपर डीलक्स टेंट का एक दिन रात का किराया 18000 रुपए, विला का 20000 रुपए

इलाहाबाद। प्रयागराज में महाकुंभ पहुंचने वाले लाखों लोगों के लिए आईआरसीटीसी की ओर से खास टेंट सिटी बनाई गई है जहां अलग अलग सुविधाओं वाले टेंट में ठहरने की व्यवस्था की गई। टेंट सिटी में आपको सारी सुविधाएं मिलेंगी। महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत और उनके ठहरने के लिए आईआरसीटीसी ने शानदार टेंट सिटी बनाई है। जिसमें कई तरह की सुविधाओं वाले लग्जरी टेंट भी तैयार किए गए हैं। आप इन टेंट की बुकिंग करा सकते हैं और इस ऐतिहासिक और यादगार समारोह के साक्षी बन सकते हैं। टेंट सिटी को प्रयागराज के नैनी में सेक्टर 25 अरैल रोड पर स्थापित किया गया है। टेंट सिटी त्रिवेणी संगम से करीब 3.5 किलोमीटर दूर है। आईआरसीटीसी की ओर से टेंट सिटी में सुपर डीलक्स टेंट हाउस हैं और विला टेंट हाउस भी हैं। इन टेंट में रुकने वालों को बाथरूम में चौबीस घंटे गर्म पानी की सुविधा दी गई है।

टेंट को गर्म रखने के लिए रूम ब्लोअर मिलेंगे। टेंट में बेड लिनन, टॉबल और टॉयलेटरीज भी दी जाएंगी। टेंट के किराए में खाना भी शामिल है। विला टेंट में रहने वाले लोगों को अलग से बैठने की एक आरामदायक जगह भी दी जाती है जहां वो बैठकर टीवी देख सकते हैं। टेंट में रुकने वालों के लिए टेंट सिटी में सीसीटीवी की सुविधा, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, चौबीस घंटे आपातकालीन सहायता भी उपलब्ध है। सुपर डीलक्स टेंट का एक दिन रात का किराया 18000 रुपए, विला के लिए 24 घंटे का किराया 20000 रखा गया है। शाही स्नान के अलावा अन्य दिनों में बुकिंग कराने पर आपको 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर कुंभ ग्राम टेंट सिटी की बुकिंग अपने हिसाब से करा सकते हैं। आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसका अलग से प्रचार किया जा रहा है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!