Dark Mode
  • Tuesday, 27 January 2026
कोई मेरा Replacement ढूंढ़ रहा हो, तो मैं लाइसेल को चुनूंगी: नेहा

कोई मेरा Replacement ढूंढ़ रहा हो, तो मैं लाइसेल को चुनूंगी: नेहा

-सुपरस्टार सिंगर 3 में जज बनी सिंगर ने कहा

मुंबई। शो सुपरस्टार सिंगर 3 में जज बनीं सिंगर नेहा कक्कड़ का बर्थडे मनाया गया। निर्माताओं ने शो के एपिसोड को ही नेहाज बर्थडे बैश नाम दे दिया। शो के दौरान कंटेस्टेंट्स ने नेहा के गानों पर परफॉर्म किया। पंजाब के मोहाली की 14 साल की लाइसेल राय ने नेहा के सावन आया है और मिले हो तुम सॉन्ग पर परफॉर्मेंस दी, जिससे प्रभावित होकर नेहा ने कहा, अगर कोई मेरा रिप्लेसमेंट ढूंढ़ रहा हो, तो मैं लाइसेल को चुनूंगी क्योंकि वह बहुत अच्छा गाती है। आई लव यू लाइसेल, और इस खूबसूरत परफॉर्मेंस के लिए तुम्हारा बहुत-बहुत शुक्रिया। नेहा ने गाने की रिकॉर्डिंग के वक्त को याद करते हुए कहा, मेरे भाई टोनी और मैंने इस म्यूजिक वीडियो पर काम किया था। उस समय, बहुत से लोगों को यकीन नहीं था कि हम इस गाने के लिए एक अच्छा म्यूजिक वीडियो बना पाएंगे। यह हमारे लिए किसी रिस्क से कम नहीं था, क्योंकि हमने इस गाने पर काफी इनवेस्ट किया था और इसे छोटे से लोकेशन पर शूट करने का फैसला किया था।

उन्होंने कहा, जिस दिन इस गाने की शूटिंग थी, उस दिन मैं एक शो से वापस आई थी। मैंने उसी मेकअप में इस गाने की शूटिंग की, क्योंकि हमारे पास म्यूजिक वीडियो के लिए ज्यादा बजट नहीं था। लिमिटेड फंड के साथ, हमने यह वीडियो बनाया। लोगों ने इस गाने को काफी पसंद किया और इसे 10 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल गए। यह सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले लव सॉन्ग वीडियो में से एक था, और इसलिए, यह गाना मेरे लिए बहुत खास है। नेहा की बहन, सोनू कक्कड़ ने कहा, यह बहुत प्यारा था, और इसने मुझे नेहू के बचपन की याद दिला दी। कुछ जगहों पर, आपने इतने अच्छे बदलाव किए हैं, जिन्हें सिर्फ म्यूजिक की अच्छी समझ रखने वाले लोग ही सही कर सकते हैं। सिंपल गानों में, यह एक चैलेंज बन सकता है, लेकिन आपने अच्छा काम किया।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!