Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
Mumbai में जैन मंदिर को तोड़ने के विरोध में आज प्रदेश महासचिव Sunil Sharma के नेतृत्व में किला गेट चौराहे पर मानव श्रखंला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया

Mumbai में जैन मंदिर को तोड़ने के विरोध में आज प्रदेश महासचिव Sunil Sharma के नेतृत्व में किला गेट चौराहे पर मानव श्रखंला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया

ग्वालियर/मुंबई में पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर को तोड़े के विरोध में आज प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में एवं सेकड़ो कांग्रेस साथियो के साथ एवं जैन समाज के समाजसेवियों के साथ किला गैट से सराफ़ा बाजार से कील गेट तक जलूस निकाल कर किला गेट चौराहे पर मानव श्रखंला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन में स्थानीय जनता ने बड़ी संख्या में शामिल होकर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी कड़ी नाराजगी प्रकट की। जुलूस एवं मानव श्रृंखला को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा ने कहा उन्होंने कहा कि यह भाजपा सरकार की घटना बहुत ही शर्मनाक है उन्होंने मांग करते हुए कहा कि तुरंत भाजपा सरकार को माफी मांगते हुए मंदिर का शीघ्र पुनर्निर्माण करना चाहिए उन्होंने कहा कि मंदिर गिराने की इतनी जल्दी क्या थी भाजपा हमारे सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ना चाहती है इसका उद्देश्य है कि हिंदू से मुस्लिम एवं सभी धर्म आपस में लड़ते रहे सभी जातियां आपस में लड़ते रहे जिससे कि भारतीय जनता पार्टी अपनी राजनीतिक रोटियां सेक सके कि भारतीय जनता पार्टी कभी मुसलमान के नाम पर कभी जैन धर्म के नाम पर कभी सिखों के नाम पर नकारात्मक राजनीति करती है उन्होंने कहा कि भाजपा ने आज पूरे देश में नफरत का माहौल फैला दिया है हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में भाई-भाई के नारे वाले देश में आज नफरत का बीज बोया जा रहा है यह बहुत ही दुखद है उन्होंने कहा कि किसी धर्म के भी पूजास्थल हों बिना कारण उनको तोड़ना यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि महावीर स्वामी जी ने देश को अहिंसा का पाठ पढ़ाया है लेकिन दुर्भाग्य कि देश में सरकार नफरत और हिंसा की बात कर रही है उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने देश को जोड़ने के लिए भारत जोड़ो यात्रा की थी और देश में नफरत की भावनाएं कम हो इसलिए उन्होंने मोहब्बत की दुकान की बात की थी उन्होंने कहा कि आज भाजपा अपने मकसद में कामयाब होती दिख रही है क्योंकि पूरे देश में आज हर जगह सांप्रदायिकता की आंधी चल रही है और मार काट मची हुई है.

उन्होंने कहा कि यह भाजपा सरकार की वीफलता है कि गुना जैसे शांत शहर में भी अब नफरत की आंधी चलाई जा रही है कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष मुनेंद्र सिंह भदोरिया ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन मंत्री सुरेंद्र यादव पूर्व पार्षद विकास जैन पार्षद शकील मंसूरी मनोज राजपूत रामू कुशवाहा धर्मेंद्र वर्मा मनीष मानना पवन जैन मोहित जैन मोनू महेश चंद्र जैन अशोक जैन विनोद जैन कैलाश जैन ज्ञानेंद्र जैन विजय जैन पीयूष जैन पिंटू राजपूत अशोक तारेटिया विक्रम शर्मा अनिल शर्मा सुरेश प्रजापति अजीत गोस्वामी भीकम जादौन सोहेल खान रविंद्र यादव मोहित दीक्षित गणपत बाथम जीतू चौहान अशोक मिश्रा धर्मवीर राठौर राधेश्याम शर्मा बंटी पाली दीपू भदोरिया मनीष शर्मा डॉ nk सिसोदिया विजय दिवाकर बेटू खंडेलवाल कार्तिक जारकारियां नितेश बाथम शशिकांत शर्मा नरेश लोधी कमल राजावत शरद सारस्वत अनीश गौतम कैलाश बाथम सौरभ पाल नितेश सिंह आकाश शर्मा नगरपाल आर्य अशोक बग्गा सुनील शर्मा संतोष राठौड़ मोंटी मांझी भारत मांझी राजेश शर्मा राहुल पाराशर प्रदीप मिश्रा पप्पू खटीक ओम गोरिया करण तोमर एहसान मंसूरी आदि सैकड़ो लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे.

 

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!