Bairstow की जगह लारेंस को शामिल करें : कुक
लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने कहा है कि भारतीय टीम के खिलाफ शुक्रवार से रांची में शुरु हो रहे चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को नहीं रखा जाना चाहिये। कुक के अनुसार बेयरस्टो का प्रदर्शन इस सीरीज में अच्छा नहीं रहा है। वह पिछली छह पारियों में एक बार भी 40 रनों तक भी नहीं पहुंच पाये हैं। उनका औसत भी 17.00 बेहद खराब रहा है। कुक ने कहा, ‘मैं इस खिलाड़ी की भलाई के लिए ही उसे बल्लेबाजी लाइन अप से बाहर करने की बात कह रहा हूं क्योंकि मुझे लगता है कि अभी तक भारत का दौरा उसके लिए कठिन साबित हुआ है। उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वह फिर कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेगा पर अभी ये अच्छा रहेगा कि किसी ऐसे किसी खिलाड़ी को अवसर दिया जाये जिसने अब तक इस सीरीज में नहीं खेला है। कुक ने बेयरस्टो की जगह पर डैन लारेंस को शामिल करने का सुझाव भी दिया। उन्होंने कहा, ‘जब आप रन नहीं बना पा रहे हों तो कुछ गेंदबाज आपके खिलाफ दबाव बनाकर लय बना लेते हैं, इसलिये मैं लारेंस को शामिल करने के पक्ष में हूं।
वहीं एक अन्य पूर्व कप्तान माइकल एथरटन का मानना है कि इंग्लैंड टीम प्रबंधन बेयरस्टो को ही रखेगा। एथरटन ने कहा, ‘बेयरस्टो इस सीरीज के लिए अबतक अहम रहा है इसलिये मुझे नहीं लगता कि इस मौके पर उसे बाहर कर दिया जाएगा। इंग्लैंड की टीम अभी पांच मैच की इस सीरीज में अभी 1-2 से पीछे है और ऐसे में चौथा टेस्ट उसके लिए बेहद अहम है। कुक के अनुसार जिस प्रकार भारतीय टीम ने अपने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है। उसी प्रकार उनकी टीम को भी अपने तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और मार्क वुड को आराम देना चाहिये। इससे वे अंतिम टेस्ट में तरोताजा होकर उतर सकेंगे। इस सीरीज का अंतिम धर्मशाला में होगा और वहां के हालात तेज गेंदबाजों के अनुकूल माने जाते हैं। ऐसे में एंडरसन और वुड धर्मशाला के ठंडी हालातों में काफी प्रभावी होंगे। कुक ने इन दोनों की जगह रांची में ओली रोबिन्सन और ‘अनकैप्ड गुस एटिकिन्सन को अवसर दिये जाने की सलाह दी है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!